टनकपुर: 40 डिग्री तापमान में भी नगर को स्वच्छ बनाने हेतु पर्यावरण मित्र बहा रहे पसीना,सीएम के निर्देशों के क्रम में ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी नगर को स्वच्छ,सुंदर व हरित बनाने का कर रहे सराहनीय कार्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – चिलचिलाती गर्मी 40 डिग्री के लगभग तापमान में जहां आमजन घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहा है। लेकिन ऐसे मौसम के बावजूद भी टनकपुर नगर पालिका परिषद के कार्मिक व पर्यावरण मित्र नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर नगर को स्वच्छ सुंदर व हरित बनाने के अनवरत प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में सीएम के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका को साफ व स्वच्छ बनाने हेतु जहां पालिका कर्मियों के द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा है। वहीं आगामी मानसून को देखते हुए नगर के आसपास के नाले नालियों की भी तली झाड़ सफाई का अभियान भी भीसड़ गर्मी के बावजूद नगर पालिका के पर्यावरण मित्र पूरी शिद्दत के साथ अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

नगर पालिका क्षेत्र में गर्मी के मौसम में डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से आमजन के बचाव हेतु पालिका कर्मचारियों द्वारा कीट नाशक दवाओं का सभी वार्डो में छिड़काव किया जा रहा है।पालिका प्रशासन द्वारा लगातार नगर में दावों के छिड़काव की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की दस्तक नगरी क्षेत्र में अभी तक नहीं देखी गई है। वहीं नगर को हरित बनाने हेतु वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्य भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के निर्देशन व अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में लगातार नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने क्या कार्य नगर पालिका कार्मिको, पर्यावरण मित्रों व केपीएस के कर्मी द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

टनकपुर नगर पालिका परिषद में पालिका द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बाबत अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के आदेशों के क्रम जिलाधिकारी नवनीत पांडे व पालिका प्रशासक आकाश जोशी के निर्देशन में उनके नेतृत्व नगर पालिका में भीसंड गर्मी के बावजूद पर्यावरण मित्र नगर की नालों व नालियों की तली झाड़ सफाई का कार्य कर रहे है।नगर के समस्त वार्डों शारदा घाट, रोडवेज व सार्वजनिक स्थलों में विशेष सफाई अभियान का कार्य अनवरत जारी है। नगर को संक्रामक बीमारियों से बचाने हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।नगर सहित पार्कों की प्रकाश व्यवस्था को सुचारू किया गया है।इसके साथ ही नगर पालिका भवन को सुंदर स्वच्छता के संदेशों के माध्यम से सुंदर बनाया गया है। नगर पालिका प्रशासन का पूरा प्रयास है की टनकपुर नगरपालिका को प्रदेश की एक आदर्श नगर पालिका बनाया जाए।जिसके लिए नगर पालिका के सभी कार्मिक पूरे समर्पण भाव से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles