टनकपुर: निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन नें भारी संख्या में समर्थकों के साथ नगर में विशाल जुलुस निकाल कराया अपनी शक्ति का एहसास,आमजनता से वोट की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में निकाय चुनाव की जंग जहां राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस व भाजपा के मध्य है लेकिन निकाय चुनाव के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने हेतु निर्दलीय प्रत्यासी नासिर हुसैन ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है।मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिनभाजपा कांग्रेस के बाद जबरदस्त चुनाव लड़ रहे निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी नासिर हुसैन नें अपने समर्थकों के साथ नगर में एक विशाल जुलूस निकाला,साथ ही अपनी जीत का बड़ा दावा किया।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

नासिर हुसैन के जुलूस में सैकड़ो समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने हुसैन के पक्ष में नारेबाजी कर नगर की जनता से नासिर के पक्ष में मतदान करने की अपील की,इस मौके पर निर्दलीय नासिर हुसैन के समर्थको ने भारी उत्साह दिखाया।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्यासी नासिर हुसैन ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो सड़कों का जाल बिछाने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे।उन्होंने विश्वास जताया की वह निश्चित ही चुनाव को जीत नगर के विकास को आगे बड़ाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: नगर पालिका से भुगतान की मांग को लेकर परिवार सहित ठेकेदार शत्रुध्न कोठारी के पालिका परिसर में धरने में बैठने पर जागा नगर पालिका प्रशासन,ठेकेदार के रुके पेमेंट के जल्द जारी करने के आश्वाशन उपरांत हुआ धरना समाप्त

हुसैन ने यह भी घोषणा की कि उनके नेतृत्व में नगर में आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
समर्थकों के उत्साह और विश्वास को देखते हुए हुसैन ने कहा कि यह समर्थन उन्हें निकाय चुनावों में सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles