

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में निकाय चुनाव की जंग जहां राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस व भाजपा के मध्य है लेकिन निकाय चुनाव के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने हेतु निर्दलीय प्रत्यासी नासिर हुसैन ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है।मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिनभाजपा कांग्रेस के बाद जबरदस्त चुनाव लड़ रहे निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी नासिर हुसैन नें अपने समर्थकों के साथ नगर में एक विशाल जुलूस निकाला,साथ ही अपनी जीत का बड़ा दावा किया।
नासिर हुसैन के जुलूस में सैकड़ो समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने हुसैन के पक्ष में नारेबाजी कर नगर की जनता से नासिर के पक्ष में मतदान करने की अपील की,इस मौके पर निर्दलीय नासिर हुसैन के समर्थको ने भारी उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्यासी नासिर हुसैन ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो सड़कों का जाल बिछाने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे।उन्होंने विश्वास जताया की वह निश्चित ही चुनाव को जीत नगर के विकास को आगे बड़ाने का काम करेंगे।
हुसैन ने यह भी घोषणा की कि उनके नेतृत्व में नगर में आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
समर्थकों के उत्साह और विश्वास को देखते हुए हुसैन ने कहा कि यह समर्थन उन्हें निकाय चुनावों में सफलता की ओर अग्रसर करेगा।






