टनकपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी ने 6 किलो से अधिक चरस के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले में एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले भर की पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर चरस तस्करों के मंसूबो को नाकाम करने में लगी हुई है।एक बार फिर से टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त अभियान में 6 किलो से भी अधिक चरस के साथ दो चरस तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।चरस तस्करों के पास से पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

इस पूरे मामले में टनकपुर कोतवाल जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी ने 2 नवम्बर को टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडा बस्तियां वन मार्ग पर बाइक पर सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से 6 किलो 102 ग्राम चरस बरामद की है।पकड़े गए चरस तस्कर राजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम चौड़ा ख्याली चम्पावत उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 72 ग्राम अवैध चरस व दूसरे तस्कर ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह निवासी ग्राम कुटरी थाना खटीमा उम्र 35 वर्ष के पास से 3 किलो 37 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; केआईटीएम डिग्री कॉलेज खटीमा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सतपाल सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ,खटीमा सहित अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत जनपद के कुल ग्यारह महाविद्यालयों ने की शिरकत

पकड़े गए दोनों चरस तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोनों यह चरस ग्राम चौड़ा खाली चम्पावत से स्वयं तैयार व कुछ मात्रा सस्ते दामो में खरीद कर खटीमा ,उधम सिंह नगर पीलीभीत व बरेली जिलों में बेचने का काम करते है।वही पुलिस ने दोनों चरस तस्करों के खिलाफ मुकदमा एफआईआर संख्या 126,127/ 20 के अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में पंजिकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश करने भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

वही चरस तस्करों को पकड़ने वॉइ टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चन्द्र पंत थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान टनकपुर,एसओजी प्रभारी चम्पावत वीरेंद्र सिंह रमोला,एसएसआई टनकपुर कोतवाली योगेश दत्त,कांस्टेबल मतलूब खान एसओजी,कॉन्स्टेबल कोतवाली टनकपुर शाकिर अली,अमित कुमार व भुवन पांडे आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles