टनकपुर कोतवाली पुलिस एसओजी व एडीटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही में अभी तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप की बरामद, लगभग 40 लाख की स्मैक संग दो तस्करो को दबोचा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार को टनकपुर पुलिस एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को नशे की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है l कोतवाली पुलिस, एडीटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने 360 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया है l जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय मार्किट में लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है l पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने नशे के सौदागरों को स्मैक की बड़ी खेप के साथ पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया SOG/ADTF/ANTF / और टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टीम ने तड़ागी पेट्रोल पम्प के नजदीक से 25 वर्षीय किशन कुमार पुत्र स्व रामभजन, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, यूपी के कब्जे से 200 ग्राम और 30 वर्षीय अजय कुमार पुत्र भगवतशरण, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, यूपी हाल निवासी वार्ड न0 14, मौहल्ला बत्रा, पंजाबी कलौनी, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक कुल 360 ग्राम स्मैक बरामद की है, दोनों अंतराज्यीय तस्करो के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्त के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक
चंद्र मोहन सिंह, उप निरीक्षक मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत, 30नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना टनकपुर, 30नि0 गोविन्द प्रभारी एडीटीएफ
कानि0 मतलूब खाँन SOG,
उमेश राज SOG, का0 नवल किशोर एडीटीएफ, कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ, कानि0 गिरिश भट्ट, एसओजी, कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी और
कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles