टनकपुर कोतवाली पुलिस एसओजी व एडीटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही में अभी तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप की बरामद, लगभग 40 लाख की स्मैक संग दो तस्करो को दबोचा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार को टनकपुर पुलिस एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को नशे की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है l कोतवाली पुलिस, एडीटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने 360 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया है l जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय मार्किट में लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है l पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने नशे के सौदागरों को स्मैक की बड़ी खेप के साथ पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है l

Advertisement
Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया SOG/ADTF/ANTF / और टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टीम ने तड़ागी पेट्रोल पम्प के नजदीक से 25 वर्षीय किशन कुमार पुत्र स्व रामभजन, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, यूपी के कब्जे से 200 ग्राम और 30 वर्षीय अजय कुमार पुत्र भगवतशरण, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, यूपी हाल निवासी वार्ड न0 14, मौहल्ला बत्रा, पंजाबी कलौनी, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक कुल 360 ग्राम स्मैक बरामद की है, दोनों अंतराज्यीय तस्करो के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्त के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है l

Advertisement

स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक
चंद्र मोहन सिंह, उप निरीक्षक मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत, 30नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना टनकपुर, 30नि0 गोविन्द प्रभारी एडीटीएफ
कानि0 मतलूब खाँन SOG,
उमेश राज SOG, का0 नवल किशोर एडीटीएफ, कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ, कानि0 गिरिश भट्ट, एसओजी, कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी और
कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *