टनकपुर: वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने टनकपुर में बैठक कर कर्मचारी विरोधी शासनादेश को निरस्त किये जाने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर के पुराने लीसा डिपो परिसर में वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने रविवार को कर्मचारी विरोधी शासनादेश को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन कर अपने गुस्से का इजहार किया l दैनिक श्रम संविदा आउटसोर्स श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बैठक का आयोजन कर 2018 के शासनादेश को निरस्त किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश देती सैयद कालूबाबा बाबा की मजार में 24 मई से शुरू होगा सालाना उर्स,पिथौरागढ,पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे जाईरीन

इस दौरान उन्होंने कहा इस शासनादेश से विभाग के तमाम आउटसोर्स कर्मचारियों, उपनल कर्मचारियों की रोजी रोटी छिनने के कगार पर पहुंच गयी है l यूनियन के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रमिकों ने कहा एक ओर सरकार इन्वेस्टर समिट के माध्यम से देश विदेश के उद्योगपतियों की मदद से रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है वही पिछले दस से पंद्रह साल पुराने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के निकाले जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है, उन्होंने कहा रोजगार छिन जाने से हमारे परिवार और बच्चो का भविष्य चौपट होगा, वही हमारे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा l उन्होंने सरकार से इस आदेश को निरस्त किये जाने की मार्मिक अपील भी इस दौरान की।

इस दौरान योगेश चंद्र जोशी, डूंगर सिंह, गीता देवी, पुष्पा पाण्डे, गंगा सिंह, पंचम सिंह, शंकर सिंह विष्ट, हरीश दत्त, कपिल तिवारी, मो उमर, रवि शर्मा, सरोज दिगारी, लक्ष्मी बोहरा, शंकर सिंह, प्रकाश राम सहित तमाम आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles