टनकपुर पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटो के भीतर बुजुर्ग महिला से धोखे से की गयी ठगी की वारदात का हुआ पर्दाफाश,यूपी से पकड़े गए शातिर ठग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर कोतवाली पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग महिला के साथ धोखे से की गयी सोने के आभूषणों की ठगी की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर पर्दाफाश कर दिया है, पुलिस के बेहतर तालमेल के चलते यूपी के अमरोहा जिले के रजबपुर थाने की पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को मय स्वर्ण आभूषणों और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिनको लेने टनकपुर पुलिस रवाना हो गयी है l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया बुजुर्ग महिला आनंदी देवी निवासी चकरपुर अंजनिया, टनकपुर के गैंडाखाली नं 3 में अपने रिश्तेदार मोहित कनवाल के घर आयी थीं l वापिसी के दौरान मोहित ने अपनी आमा को पीलीभीत चुंगी पर बाइक से छोड़ा, वहा से उन्हें दो कार सवारो ने बहला फुसला कर अपनी कार से चकरपुर छोड़ने की बात कहते हुए बिठा लिया, और रास्ते में उनके सोने का मंगलसूत्र और कान के झुमके पुलिस चेकिंग का खौफ दिखाकर उतरवा लिए l और उन्हें बनबसा के जगबुड़ा पर उतारकर गहने लेकर फरार हो गये,पुलिस की तत्परता व यूपी पुलिस से बनाए गए तालमेल से दोनो को यूपी के अमरोहा जिले के थाना रजबपुर में गिरफतार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

दोनो ठगों की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिहं, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं प्रभारी प्रभारी एसओजी, उ0नि0 जितेन्द्र सिहं
और कानि0 गिरीश भट्ट मौजूद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles