टनकपुर पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटो के भीतर बुजुर्ग महिला से धोखे से की गयी ठगी की वारदात का हुआ पर्दाफाश,यूपी से पकड़े गए शातिर ठग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर कोतवाली पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग महिला के साथ धोखे से की गयी सोने के आभूषणों की ठगी की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर पर्दाफाश कर दिया है, पुलिस के बेहतर तालमेल के चलते यूपी के अमरोहा जिले के रजबपुर थाने की पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को मय स्वर्ण आभूषणों और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिनको लेने टनकपुर पुलिस रवाना हो गयी है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया बुजुर्ग महिला आनंदी देवी निवासी चकरपुर अंजनिया, टनकपुर के गैंडाखाली नं 3 में अपने रिश्तेदार मोहित कनवाल के घर आयी थीं l वापिसी के दौरान मोहित ने अपनी आमा को पीलीभीत चुंगी पर बाइक से छोड़ा, वहा से उन्हें दो कार सवारो ने बहला फुसला कर अपनी कार से चकरपुर छोड़ने की बात कहते हुए बिठा लिया, और रास्ते में उनके सोने का मंगलसूत्र और कान के झुमके पुलिस चेकिंग का खौफ दिखाकर उतरवा लिए l और उन्हें बनबसा के जगबुड़ा पर उतारकर गहने लेकर फरार हो गये,पुलिस की तत्परता व यूपी पुलिस से बनाए गए तालमेल से दोनो को यूपी के अमरोहा जिले के थाना रजबपुर में गिरफतार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

दोनो ठगों की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिहं, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं प्रभारी प्रभारी एसओजी, उ0नि0 जितेन्द्र सिहं
और कानि0 गिरीश भट्ट मौजूद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *