टनकपुर; एसएमसी की टीम नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कालेज का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण उपरांत दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- चंपावत जिले के टनकपुर शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, रसोई, खाद्य भंडार और अनाज मसाले आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं के क्लास रूम का जायजा भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने भोजन माताओ से उनकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं का संस्कृत प्रतियोगिता में अनवरत उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी,राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 12 वें वर्ष भी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर डायनेस्टी ने लहराया परचम

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन होने के बाद आज शनिवार को पहली बार औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा समिति का दायित्व है कि छात्राओं को बेहतर भोजन व्यवस्था के साथ ही उचित कक्ष कक्षों की व्यवस्था हो, अनाज बेहतर हो एवं मसाले, दाल आदि ब्रांडेड हो। ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न पड़े। उन्होंने मध्यान्ह भोजन आदि की व्यवस्थाओ को संतोषजनक बताया, उन्होंने कहा कहीं पर मामूली सी खामियाँ सामने आयी है, जिन्हे दुरुस्त किये जाने की हिदायत दी गयी, अन्य व्यवस्थाओं को उन्होंने संतोषजनक बताते हुए आगे भी निरीक्षण किये जाने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर,: मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर की जनता को सौगात, टनकपुर में स्थापित होगा नया मिनी विकास भवन

इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा सचिव प्रभारी प्रधानाचार्या विनीता जोशी, सुनीता सक्सेना के अलावा कालेज की अध्यापिकाये और स्टॉफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाल की पहल, नगर में जाम, अतिक्रमण व नशे पर रोकथाम हेतु की गई मंथन बैठक,पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से मिलेगी जाम से निजात,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles