टनकपुर: टनकपुर नगर पालिका पर ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने काम का भुगतान ना करने का लगाया आरोप,28 अगस्त तक काम का भुगतान ना होने पर परिवार सहित धरने की चेतावनी की जारी,पांच सभासदों के इस्तीफे के बाद अब ठेकेदार के उत्पीड़न के आरोपों से फिर चर्चाओं में नगर पालिका टनकपुर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- टनकपुर की नगर पालिका परिषद लगातार सुर्खियों मे हैं, कभी ठेकेदारों का धरना, तो कभी कुछ सभासदो का विरोध और उसके बाद इस्तीफा। मंगलवार को एक बार फिर पालिका सुर्खियों मे आ गयी, जब नगर पालिका के ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने उनका 28 अगस्त तक भुगतान न होने की दशा मे 29 अगस्त से सपरिवार नगर पालिका परिषद मे आंदोलन किये जाने का शंखनाद कर दिया हैं। इस आशय की जानकारी शत्रुघ्न कोठारी द्वारा जारी पत्र से प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा : मानसून सीजन सकुशल बीतने व मां शारदा के प्रवाह के इस वर्ष बिना क्षति के बैराज से गुजरने पर शारदा बैराज प्रबंधन बनबसा यूपी सिंचाई विभाग द्वारा हवन यज्ञ कर मां शारदा की करी गई पूजा अर्चना,मुख्य अभियंता शारदा सहित विधायक प्रतिनिधि ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में की शिरकत

नगर पालिका के ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने बताया पालिका के ठेकेदारों ने ईओ, जिलाधिकारी व सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो से नगर पालिका द्वारा कराये गए कार्यो का भुगतान कराये जाने की गुहार लगाई, जिसके बाद कई ठेकेदारो का भुगतान तो हों गया, लेकिन उनका भुगतान रोक दिया गया। कोठारी ने बताया कि 14 अगस्त को पालिका के अवर अभियंता द्वारा निर्धारित स्थल पर कार्य किये जाने की लिखित जानकारी पालिकाध्यक्ष को प्रेषित की, लेकिन उसके बाद भी उनका आज मंगलवार तक भुगतान नहीं किया गया हैं। उन्होंने कहा आज अधिशाषी अधिकारी को सम्बोधित एक पत्र नगर पालिका को सौपा गया हैं,

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा अगर 28 अगस्त तक उनका भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन वो 29 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ आंदोलन करने पर विवश होंगे। उन्होंने बताया लंबित भुगतान न होने के कारण वो आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं जिस कारण उन्हें यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा हैं।नगर पालिका टनकपुर में नए बोर्ड के गठन के बाद से ही कभी ईओ चेयरमैन आपसी मतभेद की खबरे,तो कभी सभासदों की नाराजगी,फिर एक साथ पांच सभासदों का इस्तीफा,अब नगर पालिका के ठेकेदार के भुगतान ना होने पर ठेकेदार की आंदोलन की चेतावनी कही ना कही पालिका के कुप्रबंधन को जग जाहिर कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा; नगर पंचायत बनबसा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई गाँधी जयन्ती/लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती,इस मौके पर पर्यावरण मित्रो/ कार्मिको को किया गया पुरुस्कृत
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles