टनकपुर: 15 मार्च से शुरू होगा उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला,जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर तहसील सभागार में ली बैठक ,डीएम ने मेले की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, 15 मार्च से 15 जून तक तीन माह की सरकारी अवधि तक संचालित होगा मां पूर्णागिरी मेला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला आगामी 15 मार्च से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को टनकपुर तहसील सभागार में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओ में अभी से जुट जाए, ताकि सभी तैयारियां समय से पूरी हो और मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार त्रुटि न रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहन पार्किंग, पेजयल व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरस्त करने के दिए निर्देश। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। वही टनकपुर पूर्णागिरी में किए जाने वाले विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी व मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles