
खटीमा(उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ महोलिया निवासी पुष्कर सिंह बोहरा की पुत्री तनीशा बोहरा ने एक बार खेल के क्षेत्र में खटीमा का नाम रोशन किया है।
तनीशा बोहरा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि 30 जुलाई 2025 से 03 अगस्त 2025 तक एस. जी. पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-15, वसुन्धरा, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में आयोजित हुई थी उसमे अंडर 19 आयु वर्ग में 46-49 भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। तनीशा खटीमा क्षेत्र की एक उभरती हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी है
तनीशा को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुमाऊँ टाइगर ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक हरी सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। तनीशा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अपनी जगह बनाई है इससे पहले इन्होंने सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2022-23 में रजत पदक, 2023-24 में कांस्य पदक तथा 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतकर SGFI में प्रतिभाग किया।
तनीशा की उपलब्धि पर उनके पिता पुष्कर सिंह बोहरा जहां बेहद खुश है वही उन्हे विश्वास है की जिस तरह उनकी बेटी ताइक्वांडो खेल में बेहतर मेहनत व समर्पण से उक्त खेल में मेहनत कर रही है।वह आगे भी उत्तराखंड उनके परिवार का नाम रोशन करेंगी।तनीशा की उपलब्धि पर उनके कोच सहित विभिन्न लोगो द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है।