टनकपुर माँ पूर्णागिरि दर्शन को आये युवक युवती की बाइक बरसाती नाले में बही, युवती की हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले के टनकपुर में एक दुखद हादसा सामना आया है।पूरे मामले के अनुसार बरसाती नाले में बाइक बहने से पूर्णागिरि के दर्शन को आए युवक व युवती नाले में बह गए। इस हादसे में युवती की मौत हो गई जबकि युवक की जान बमुश्किल बच पाई। मृतका बाइक चालक युवक की दोस्त बताई जा रही है।वही टनकपुर पुलिस ने युवती का शव कब्जे में ले पोस्टमार्डम को भेज दिया है।

पूरे घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को नैनीताल जनपद के बंगाली कालौनी लालकुआं निवासी शिवम गिरी पुत्री अशोक गिरी व आरती यादव पुत्री कोमल यादव 22 वर्ष बाइक संख्या- यूके 94एए- 3270 से मां पूर्णागिरि दर्शन को आए थे। रविवार की सुबह मंदिर के दर्शन कर वापस लौटते समय उनकी बाइक ठूलीगाड़ से आगे रानीमोड़ के पास नाले में बह गई। घटना में बाइक सवार आरती यादव की मौत हो गई। जबकि शिवम गिरी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की रेक्स्यु टीम ने नाले से महिला के शव को बरामद कर लिया। जबकि महिला के साथी युवक को ठूलीगाड़ थाने ले जाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतका उसकी दोस्त है। जिसे वह अपनी बाइक में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लाया था।

जबकि टनकपुर कोतवाली के एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेज गया है। इधर युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वही हम आपको बता दे कि शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से पूर्णागिरि क्षेत्र के नदी नाले अपने उफान पर है।बरसात से उफान में चल रहे ऐसे ही एक बरसाती नाले को पार करने के दौरान यह हादसा सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में,“डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles