शिक्षिका डॉ नीलम पाण्डेय ‘नीलिमा’ के प्रथम काव्य संग्रह”नीलांबरी सूरज के गांव में” पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन कार्यक्रम,इस अवसर पर प्रभुत्व कवियों ने आयोजित काव्य गोष्ठी में अपनी अनूठी रचनाओं से बांधा शमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखण्ड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा द्वारा अटल उत्कृष्ट बालिका इण्टर कॉलेज टनकपुर में कार्यरत खटीमा निवासी संस्कृत शिक्षिका डॉ नीलम पाण्डेय ‘नीलिमा’ के काव्य संग्रह नीलांबरी सूरज के गांव में का विमोचन संस्थान के महासंरक्षक मुख्य अतिथि डॉ आर सी रस्तोगी,  विशिष्ट अतिथि डॉ रूप चंद्र शास्त्री मयंक , ईस्टर इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड डॉ आर एस गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानु प्रताप कुशवाहा और पेट्रोलियम विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉ गिरीश कोठ्यारी एवं वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक डा. मंजरी पाठक के हाथों एक निजी रेस्टोरेंट सभागार में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

इस अवसर पर राम रतन यादव ‘रतन’ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया और संचालन संस्थान के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र प्रताप पाण्डेय ‘नन्द ‘ने किया तथा पुस्तक की समग्र समीक्षा प्रस्तुत की। अध्यक्षता डॉ रूप चंद्र शास्त्री ‘मयंक’ ने किया।पुस्तक के प्रकाशक विवेक बादल बाजपुरी ने पुस्तक के बारे में अपने विचार रखे ।इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाल कल्याण साहित्य संस्थान और विधा प्रकाशन की ओर से लेखिका को शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण करते हुए साहित्य सम्मान से सम्मानित भी किया गया तथा बधाईयां दी गईं तथा रवींद्र पाण्डेय ‘पपीहा’ , तुलसी बिष्ट ‘तनु’ , शांति देवी,सत्यपाल सिंह ‘सजग’ , वत्सला पाण्डेय, विवेक पाण्डेय ने संग्रह पर अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

वहीं डॉ आर सी रस्तोगी ने सूरज के गांव में संग्रह की अनेक कविताओं को सुनाया और विविधताओं का एक अनूठा काव्य संग्रह कहा। द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन जिसका संचालन राम रतन यादव ने किया और अध्यक्षता कैलाश चंद्र पाण्डेय ने किया। राधा तिवारी, हेमा जोशी, बसंती सामंत, दीपक फुलेरा बेबाक, डॉ जगदीश पंत कुमुद,श्याम वीर सिंह चातक, सत्यपाल सजग,डॉ नीलम पाण्डेय नीलिमा,डॉ मंजरी पाठक, त्रिलोचन जोशी,हेमा परिहार, ने काव्यपाठ कर सबको गदगद कर दिया।
इस अवसर पर रावेंद्र कुमार रवि , श्री कैलाश पाण्डेय, श्रीमती नीतू, निशा,मंजू आर्या, पूनम , उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles