नाबालिक के अपहरण व बलात्कार के आरोपी दस हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार,खटीमा कोतवाली में वर्ष 2020 को हुआ था मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 376 व पास्को एक्ट में वांछित चल रहे इनामी अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।एसटीएफ ने वांक्षित अपराधी को नैनीताल जनपद के भीमताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।पूरे मामले के अनुसार खटीमा कोतवाली में धारा 376 व पोस्को एक्ट में वांक्षित चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी करन भारती निवासी अलवाड़ा बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश को एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने भीमताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को खटीमा कोतवाली पुलिस के सपुर्द किया है।आरोपी करन भारती पर फरार होने के चलते जहां पुलिस ने 10 हजार का इनाम पूर्व में घोषित किया था।वही आरोपी पिछले 2 वर्षों से नैनीताल जनपद के भीमताल थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में छुप कर रह रहा था।वही एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आखिरकार फरार इनामी अपराधी करन को एसटीएफ टीम ने भीमताल इलाके से गिरफ़्तार कर खटीमा कोतवाली पुलिस के सपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सीएम ने पत्रकारों को दीपावली पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाएं

आरोपी अपराधी के खिलाफ नाबालिक के अपहरण व बलात्कार के आरोप में खटीमा कोतवाली में वर्ष 2020में 363,366,376 व 5/6पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।खटीमा कोतवाली की बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने बताया कि 10हजार के इनामी अपराधी पीलीभीत जनपद निवासी करन भारती पर खटीमा कोतवाली में धारा 376 व 5/6 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।उक्त फरार अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।जिसे आज एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने भीमताल से गिरफ्तार कर खटीमा पुलिस के सपुर्द किया है। गिरफ्तार अपराधी को सम्बंधित धाराओं में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द,न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के बाद सरकार का बड़ा फैसला

सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग के निर्देश पर व एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आरोपी इनामी अपराधी को एसटीएफ उत्तराखंड टीम के उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत,कांस्टेबल महेंद्र गिरी,जगपाल सिंह,मनमोहन सिंह,रियाज अख्तर,राजेंद्र सिंह मेहरा किशोर कुमार,सुरेंद्र कनवाल आदि ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सख्त निर्देश— बच्चों की सुरक्षा के लिए कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी, 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles