नाबालिक के अपहरण व बलात्कार के आरोपी दस हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार,खटीमा कोतवाली में वर्ष 2020 को हुआ था मुकदमा दर्ज

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 376 व पास्को एक्ट में वांछित चल रहे इनामी अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।एसटीएफ ने वांक्षित अपराधी को नैनीताल जनपद के भीमताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।पूरे मामले के अनुसार खटीमा कोतवाली में धारा 376 व पोस्को एक्ट में वांक्षित चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी करन भारती निवासी अलवाड़ा बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश को एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने भीमताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को खटीमा कोतवाली पुलिस के सपुर्द किया है।आरोपी करन भारती पर फरार होने के चलते जहां पुलिस ने 10 हजार का इनाम पूर्व में घोषित किया था।वही आरोपी पिछले 2 वर्षों से नैनीताल जनपद के भीमताल थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में छुप कर रह रहा था।वही एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आखिरकार फरार इनामी अपराधी करन को एसटीएफ टीम ने भीमताल इलाके से गिरफ़्तार कर खटीमा कोतवाली पुलिस के सपुर्द कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

आरोपी अपराधी के खिलाफ नाबालिक के अपहरण व बलात्कार के आरोप में खटीमा कोतवाली में वर्ष 2020में 363,366,376 व 5/6पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।खटीमा कोतवाली की बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने बताया कि 10हजार के इनामी अपराधी पीलीभीत जनपद निवासी करन भारती पर खटीमा कोतवाली में धारा 376 व 5/6 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।उक्त फरार अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।जिसे आज एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने भीमताल से गिरफ्तार कर खटीमा पुलिस के सपुर्द किया है। गिरफ्तार अपराधी को सम्बंधित धाराओं में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया

सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग के निर्देश पर व एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आरोपी इनामी अपराधी को एसटीएफ उत्तराखंड टीम के उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत,कांस्टेबल महेंद्र गिरी,जगपाल सिंह,मनमोहन सिंह,रियाज अख्तर,राजेंद्र सिंह मेहरा किशोर कुमार,सुरेंद्र कनवाल आदि ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *