बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा स्थित गड़ीगोठ पुल से शारदा नदी में गिरे अपने दोस्त को बचाने के लिए पानी मे कूदे आसाम राइफल के जवान नवीन जोशी का तेज बहाव में बह जाने के दो दिन बाद आखिरकार शारदा नदी से बरामद कर लिया गया है। मझगांव के पास स्थानीय लोगो द्वारा शव को नदी में देखे जाने के बाद इसकी सूचना बनबसा पुलिस को दी गई।जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच आसाम राइफल के जवान का शव नहर से निकाल अपने कब्जे में लिया है।
हालांकि बनबसा पुलिस व स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से नदी में डूबे आसाम राइफल जवान के शव की खोज बिन में सर्च अभियान चला रहे थे।वही अब गड़ीगोठ निवासी आर्मी जवान नवीन जोशी के शव मिलने के बाद जहां उनके परिजन व रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल है।वही पूरे गड़ीगोठ क्षेत्र में गम का माहौल है।बनबसा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया गया है।
हम आपको बता दे की म्रतक आसाम राइफल जवान जहां इन दिनों बनबसा गड़ीगोठ स्थित अपने घर छुट्टी आया हुआ था।लेकिन कोविड की वजह से छुट्टी खत्म होने के बावजूद उच्च अधिकारियों से आने के आदेश ना मिलने की वजह से घर पर ही था।वही मंगलवार के दिन गड़ीगोठ पुल के समीप दोस्तो के साथ बैठा हुआ था।अचानक अपने दोस्त के शारदा नहर में गिरने की वजह से वह भी पानी मे उसे बचाने हेतु कूद गया था।लेकिन पुल के समीप गिरने व पानी मे संभल ना पाने की वजह से तेज बहाव में बह गया।हालांकि म्रतक जवान अच्छा तैराक था।लेकिन स्थानीय लोगो के अनुसार शायद पानी मे गिरते वक़्त चोट आदि लगने की वजह से वह खुद को पानी से बाहर नही निकाल पाया।जिसके चलते यह दुखद घटना सामने आई।फिलहाल म्रतक नवीन जोशी के शव मिलने के बाद गड़ीगोठ क्षेत्र में शोक का माहौल है।वही बनबसा पुलिस पोस्टमार्डम की कार्यवाही को करवा रही है।जिसके बाद म्रतक के शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।