बनबसा(चंपावत)- आगामी लोकसभा चुनाव,ड्रग्स तस्करी रोकथाम, संदिग्धों पर नजर व कैसिनो प्रवृति रोकथाम सहित यातायात नियमों के पालन कराए जाने हेतु बनबसा थाने की शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम इंचार्ज एसआई ललित पांडे के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेश व बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के निर्देशो के क्रम में बैराज चौकी पुलिस द्वारा निजी वाहनों के खिलाफ मंगलवार को भारत नेपाल बॉर्डर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बनवास बैराज पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर आवागमन करने वालों की भी सघन चेकिंग की गई।
बनबसा पुलिस के इस अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 10 वाहनों के जहां चालान काटे गए वही दो वाहन सीज किया गया, जबकि एसआई ललित पांडे के नेतृत्व में पांच व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। बनबसा पुलिस चौकी टीम इस अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद रही।
वही चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे ने बताया कि 20 फरवरी को चौकी शारदा बैराज बनबसा पुलिस द्वारा बनबसा भारत नेपाल सीमा में आवागमन करने वाले यात्रियों व व्यक्तिगत वाहनों की सघन चैकिंग की गई, इस दौरान 10 वाहनों का चालान 02 वाहनों को सीज किया गया है । एवं 05 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। चौकी इंचार्ज ने एसआई पांडे ने आम जनमानस से इस अवसर पर अपील करी कि भारत -नेपाल आवागमन करते समय यात्री व वाहन स्वामी अपने वाहन एवं स्वयं के पूर्ण दस्तावेज लेकर ही यात्रा करें। अवैध तस्करी व चोरी की घटनाओं में रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग करें। इसके साथ ही नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।