खटीमा(उधम सिंह नगर) – बुधवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा ब्लाक सभागार में आयोजित बीसीसी बैठक में जिले से जिलाधिकारी सहित अन्य आलाअधिकारियों के न पहुंचने से नाराज़ बीडीसी सदस्यों तथा प्रधान संघ ने बैठक का बहिष्कार और विरोध करते हुए ब्लॉक सभागार में तालाबंदी कर दी। आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों ने अगली बैठक में भी जिलाधिकारी के ना पहुंचने पर बैठक के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली।
हम आपको बता दे की खटीमा ब्लॉक सभागार में बुधवार को प्रस्तावित खटीमा प्रधान व बीडीसी की अधिकारियों के साथ बैठक होनी थी। जिसमे कुछ जिलाधिकारी सहित कुछ आलाअधिकारी के बैठक में नही पहुंचने पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित जन प्रतिनिधियों ने ब्लॉक सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर सभागार में तालाबंदी कर दी। साथ ही आक्रोशित प्रधान संघ द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई व बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।

इस पूरे मामले में प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह राणा ने बताया कि आज बीडीसी की बैठक होनी थी जिसमें डीएम उधम सिंह नगर सहित अन्य अधिकारी बैठक मे नही पहुंचे।जिसके चलते सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने बीसीसी बैठक का बहिष्कार कर सभागार में ताले बंदी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी जारी की है की अगर अगली बैठक में भी जिला अधिकारी सहित अन्य सक्षम अधिकारी बैठक में नही आते है तो खटीमा विकास खंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि फिर से बीसीसी बैठक का विरोध करेंगे।
बैठक में जिले से पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने जन प्रतिनिधियों के आक्रोश पर बताया की आज बीडीसी बैठक होनी थी जिसमे कुछ अधिकारी आये थे लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते आला अधिकारी नही पहुंच पाए थे। आज प्रधान संघ के आक्रोश के बाद जिले में डीएम साहब के समक्ष प्रधान संघ की बात रखी जायेगी कि ताकि अगली मीटिंग में सभी अधिकारी पहुंचे।







