बिग ब्रेकिंग- प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या कर गड्डे में दफनाया,जाने देवभूमि में कहा हुई हत्या की वारदात, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में अवैध सबंधो के चलते दो मासूम बच्चो की माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पत्नी ने हत्या के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को गड्ढे में जहां घर के पास ही दफनाया दिया। वही स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने गड्ढे में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है।

Advertisement

हत्या की इस पूरी वारदात के अनुसार खटीमा के ग्राम कुंआखेड़ा में 13 फरवरी को घर से लापता 30 वर्षीय भगीरथ राणा के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा खटीमा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।शनिवार के सवेरे पुलिस को गुमशुदा भागीरथ राणा के परिजनों द्वारा बताया गया कि कुआं खेड़ा गांव में नहर के किनारे गड्ढे में एक शव दबा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला।शव की पहचान 13 फरवरी से गुमशुदा भागीरथ राणा के के रूप में भागीरथ के परिजनों द्वारा की गई। पुलिस नेेे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisement
मृतक के मासूम बच्चे व मां

हत्या की वारदात की सूचना पर खटीमा पहुंची एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक भागीरथ राणा की पत्नी राजनंदनी का अवैध संबंध गाँव के ही संकेत राणा से था। जिसकी जानकारी मृतक भगीरथ को हो गयी थी। प्रेम की राह में रोड़ा बनते देख पत्नी राजनंदनी और उसके प्रेमी संकेत ने भागीरथ को हटाने के लिए योजना बनाई। 13 तारीख की शाम को संकेत और भगीरथ की पत्नी राजनंदनी ने उसे घर के पास के ही नाले के पास बुला कर भगीरथ का गला दबाया और पत्थर से सर में मार कर उसकी हत्या कर दी।साथ ही शव को गड्ढे में दबा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

वही इस घटना के बाद मृतक की माता रामसरी का रो रोकर बुराहाल है। म्रतक की माँ दो मासूम बच्चो के साथ सुबक सुबक कर अपने बेटे की हत्या करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है। पुलिस ने म्रतक की पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही दोनों की हत्या के आरोपी संकेत व राज नंदनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *