खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
डॉ.अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज में व्याप्त जातिवाद असमानता और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया। उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए समस्त भारतवर्ष सदैव उनका ऋणी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे और सामाजिक संगठनों की स्थापना में उनकी विशेष भूमिका रहती थी। उनका मानना था कि समाज में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण साधन केवल शिक्षा ही है और वे सदैव इसके लिए प्रयासरत रहते थे। भारतवर्ष को समृद्ध व एकजुट करने के लिए उन्होंने अपना अविस्मरणीय योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कहा कि अंबेडकर जी श्रमिकों किसने और महिलाओं के अधिकारों के लिए सदैव समर्थन करते थे। समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता की भावना से देखते थे। उनके द्वारा दिया गया योगदान समाज में सदैव सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आवन, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, हेमलता बोरा,ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, लिंसी त्यागी, शिल्पा सक्सेना, हेम गहतोड़ी, केशव जोशी, रमेश चंद्र जोशी, प्रमोद कुमार वह विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles