चंपावत; जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास 22 नवंबर को सेना की अग्रिम चौकी में गोली लगने से मौत के उपरांत सोमवार को मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा चंपावत,खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह को नम नेत्रों से परिजनों एवं सैकड़ो लोगो ने दी अंतिम विदाई। सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह को पार्थिव शरीर सोमवार को उनके निज आवास खरही गांव पहुंचा
इस दौरान सैकड़ों लोगों नम नेत्रों से अग्निवीर दीपक को अंतिम विदाई दी। सैन्य सम्मान के साथ 24 नवंबर दोपहर उपरांत उनका अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर सैन्य अधिकारी,स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंपावत शिवराज सिंह राणा ने बताया कि शव लेकर आए सैन्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निवीर दीपक सिंह को सामने से 3 से 4 गोली लगी है।जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।
दो साल पहले सेना में भर्ती हुए अग्निवीर सैनिक दीपक सिंह चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी शिवराज सिंह के पुत्र थे। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जनपद के खरही निवासी अग्निवीर जवान दीपक की पूंछ सेक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत,दस दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर लौटे थे डूयूटी में वापस,परिजनों में मचा हड़कंप

02 साल पहले अग्निवीर में भर्ती होने के उपरांत प्रशिक्षण पूरा कर उन्हें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनाती मिली थी। 22 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दीपक सिंह की मौत हो गई थी।दीपक का पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान जैसे ही पार्थिव शव लेकर पहुंचे, तो माहौल बेहद गमगीन हो गया। सैन्य सम्मान के साथ अग्नि वीर जवान का स्थानीय शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दीपक के पार्थिव शरीर को उनके चचेरे भाइयों ने मुखाग्नि दी अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून;सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत की पुस्तक "उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास" का किया विमोचन,पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी एवं हरीश रावत भी कार्यक्रम में की शिरकत

चंपावत जनपद प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुराग आर्य, सीओ शिवराज सिंह राणा, क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,पाटी के ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, मुकेश महराना सहित सैकड़ो की संख्या लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा के हाईटेक सभागार में न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, और एच0डी0एफ0सी0 बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक किया प्रतिभाग

।।।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles