खटीमा में युवक का गला रेत हत्या करने का मामला आया सामने,सीमांत इलाके में मचा हड़कंप,क्या है पूरी वारदात,पढे खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा के 17मिल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक का गला रेत हत्या करने का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।पूरे मामले के अनुसार 17 मील पुलिस चौकी के अंतर्गत सुरई रेंज के जंगल में सायफन के पास एक युवक के शव पड़ा होने की सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को मिली।पुलिस ने मौके पर पहुंच जब शव कब्जे में लिया तो युवक का गला धारदार हथियार से रेत कर निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
भूपेंद्र सिंह भंडारी,सीओ खटीमा

शव की शिनाख्त करने पर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक खटीमा के जमौर क्षेत्र का जहां निवासी था।वही उसका नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल करीम उम्र लगभग 30 वर्ष के लगभग संज्ञान में आया।हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जहां सघनता के साथ मुयायना मुआयना साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया गया है।जबकि छानबीन के दौरान मृतक की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से दूर मझोला नहर से पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

मृतक की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं इस पूरे मामले में खटीमा सीओ भूपेंद्र भंडारी ने मीडिया को जानकारी दी की पुलिस को आज सूचना मिली कि 17 मील पुलिस चौकी से आगे सुरई रेंज के जंगल में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। जहां एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। जिसकी पहचान जमौर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस मामले के खुलासे के पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे है।फिलहाल हत्या की सनसनी खेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी है।पुलिस हत्या की इस वारदात के जल्द खुलासे के प्रयासों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles