केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा प्रबन्धन हेतु स्वीकृत किये 1480 करोड,मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है उत्तराखण्ड,आपदा राहत एवं बचाव कार्याे के साथ आपदा प्रबन्धन के प्रभाव को कम करने में इससे मिलेगी मदद-मुख्यमंत्री

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड को आपदा प्रबन्धन हेतु 1480 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई इस धनराशि से राज्य में आपदा के समय आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के साथ आपदा के प्रभाव को कम करने में इससे बड़ी मदद मिलेगी।

उत्तराखण्ड में आपदा प्रबन्धन को सृदृढ़ और रिस्पांस टाईम को कम करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा ₹1480 करोड़ की विश्व बैंक सहायतित परियोजना ‘‘उत्तराखण्ड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)’’ स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा जामा मज्जिद व मदरसा रहमानिया में करोड़ों के घोटालों व भ्रष्टाचार के जांच की जामा मस्जिद प्रशासक कामिल खान ने की मांग,वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा व अवैध कब्जे से मुक्त करना उनकी पूर्ण जिम्मेदारी-प्रशासक खान

इस परियोजना के अन्तर्गत 45 सेतुओं, 8 सड़क सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृहों का निर्माण, 19 अग्निशमन केन्द्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का निर्माण के साथ-साथ वन विभाग के अन्तर्गत वनाग्नि नियंत्रण संबंधी कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका चुनाव में भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी ठोकी अपनी दावेदारी,अध्यक्ष पद पर मांगा बीजेपी से टिकट,सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी द्वारा टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रत्यासी उतारेंगे पूर्व सैनिक,रोमांचक होने जा रही है खटीमा निकाय चुनाव की जंग

ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड आपदा प्रबन्धन को सुदृढ़ एवं आपदा के समय रिस्पांस टाइम को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा रू0 1480 करोड़ की विश्व बैंक सहायतित 05 वर्षीय परियोजना ‘‘उत्तराखण्ड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट (यू-प्रिपेयर)’’ स्वीकृत की गई है, जिसका ऋण हस्ताक्षर दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 को केन्द्र सरकार, उत्तराखण्ड सरकार एवं विश्व बैंक के मध्य किया गया। इस परियोजना के अन्तर्गत 45 सेतुओं, 08 सडक सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृहों का निर्माण,19 अग्निशमन केन्द्रो का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का निर्माण के साथ-साथ वन विभाग के अन्तर्गत वनाग्नि नियंत्रण संबंधी कार्य किये जाने है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका चुनाव में भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी ठोकी अपनी दावेदारी,अध्यक्ष पद पर मांगा बीजेपी से टिकट,सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी द्वारा टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रत्यासी उतारेंगे पूर्व सैनिक,रोमांचक होने जा रही है खटीमा निकाय चुनाव की जंग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles