चंपावत जर्नलिस्ट यूनियन नें पूर्णागिरी मेले में ठुलीगाढ़ से भैरो मंदिर तक निर्धारित संख्या से बेहद अधिक चल रहे टैक्सी वाहनो के खिलाफ खोला मोर्चा, मेला क्षेत्र में दुर्घटना पर लगाम लगाने हेतु तय वाहन चलाने सहित पत्रकार, राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के नियम विरुद्ध चल रहे वाहनो पर रोक लगाने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जनपद के टनकपुर पूर्णागिरी मेले में ठुलीगाढ़ से भैरो मंदिर तक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते टैक्सी वाहन निर्धारित सीमा से तिगुनी संख्या में जहां मेला शुरू होने के बाद से ही फर्राटा भर रहे है। वही मैक्स वाहनो से दुर्घटनाओं के तमाम मामले सामने आने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के बाद अब पत्रकारों ने मेला क्षेत्र की इस अव्यस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मंगलवार को तहसील दिवस पर पहुंचे जिले के अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को चंपावत जर्नलिस्ट यूनियन चंपावत के बैनर तले स्थानीय पत्रकारों के शिष्ट मंडल ने ज्ञापन सौंप, पूर्णागिरी मेले में ठुलीगाढ़ से भैरोमंदिर तक तय सीमा से बेहद अधिक चल रहे टैक्सी वाहनो पर अंकुश लगाने की मांग की है। ताकि मेला क्षेत्र में मैक्स वाहनों के इस अवैध संचालन के चलते सड़क दुर्घटनाओ की सम्भावनाओं पर पूर्व में ही सचेत हो अंकुश लगाया जा सके।

इसके साथ ही पत्रकार संगठन ने अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा को बताया कि पूर्णागिरि मेला प्रारंभ होने के साथ ही हर वर्ष की भांति मेले के ठुलीगाढ़ से लेकर भैरव मंदिर तक लगभग 7 किलोमीटर के ट्रैक पर यात्रियों की सुविधा हेतु 30 मैक्स वाहनों को परमिशन दी गई है। साथ ही मेले में श्रद्धालुओ की आमद अधिक होने पर 10 वाहन और चलाए जा सकते है। लेकिन इन सभी नियमों को धत्ता बताते हुए वर्तमान में लगभग 90 से 100 मैक्स वाहन मेला क्षेत्र की सकरी पहाड़ी सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। लेकिन इन वाहनों को जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटनाओ का सबब बन सकते हैं कोई भी रोकने की जहमत नहीं उठा रहा है। साथ ही पत्रकार, राजनीतिक, सामाजिक संगठनो के लोग भी अवैध रूप से इन मार्गों पर अपने वाहनों को खुलेआम चला रहे हैं। जो कि मेला अवधि में राजस्व को भी चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था के इस भारी झोल के बारे में पत्रकारों द्वारा जिले के एसपी व उप संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO ) को भी अवगत कराया जा चुका हैं। लेकिन मेला क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाते हुए टैक्सी संचालन अनवरत जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

इसलिए अपने पत्रकारिता व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चंपावत जर्नलिस्ट यूनियन ने जिले के अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा से मांग रखी है कि जिला प्रशासन मेले के ठुलीगाढ़ से भैरव मंदिर तक चलने वाले टेक्सी वाहनों का तय सीमा पर ही संचालन करें, इसके साथ ही राजस्व को चूना लगा रहे पत्रकार, राजनीतिक संगठन के लोगों के वाहनों को तुरंत मेला क्षेत्र से हटाने का काम करें।

वही पत्रकारों ने इस अवसर पर कहा है कि अगर जल्द प्रशासन मेला क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करेगा तो मजबूरन चंपावत जर्नलिस्ट यूनियन मुख्यमंत्री को इस बाबत शिकायती पत्र भेजकर इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग करेगा। ताकि मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ जहां दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा, साथ ही नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के हटने से जो राजस्व को चूना लग रहा है वह भी रुकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

तहसील दिवस पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को चंपावत जर्नलिस्ट यूनियन के ज्ञापन का संज्ञान ले तुरंत एसडीएम व एआरटीओ व पुलिस को इस विषय पर एक्शन लेने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी चंपावत हेमंत कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश खर्कवाल, बाबूलाल यादव, प्रकाश पुनेड़ा,भुवन पाटनी, शुभम गौड़, दीपक फुलेरा आदि पत्रकार शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page