खटीमा के श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर व आर पी पब्लिक स्कूल परिसर में 25-25 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न,सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी धर्मपत्नी संग सामूहिक विवाह में शामिल होकर 50 नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के नौगंवाठग्गू स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर तथा नगर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल के परिसर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्म पत्नी संग शामिल होकर 50 नव दंपतियों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

नौगवांठग्गू के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 25 व आरपी पब्लिक स्कूल परिसर के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 25 कुल 50 जोड़ो को मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने पहुँचकर आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में दूर दराज से आए नव जोड़ों का विवाह विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजक द्वारा सभी नव दंपतियों को घर गृहस्ती से संबंधित सारा सामान देकर विदा किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर साक्षी बनने का मौका मिला इसके लिए मैं आप सभी आभार व्यक्त करता हूं तथा नव दंपतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि कन्यादान को हमारे समाज व संस्कृति में महादान की संज्ञा दी गई है। मुझे एक अभिभावक के रूप में इस विवाह में शामिल होने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा बेटियां एक नही दो-दो घरों को रोशन करती हैं। बेटियां सशक्त होंगी तो राष्ट्र सशक्त होता।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि सरकार बालिका एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने नव जोड़ों को पुनः शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को आभार व्यक्त कर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इस अवसर पर श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर सामूहिक विवाह आयोजन के मुख्य सूत्रधार सुमित यादव,पंडित भानु प्रकाश, दीपक बिष्ट “शेरी सिंगर” आकाश प्रभाकर,ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी,पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, रंदीप पोखरिया,मोनू तिवारी,मंदिर के समस्त सेवादार,स्थानीय ग्रामीण,सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles