सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का खटीमा नगर में व्यापारी नेता तरुण ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने किया ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार खैरमकदम, सीएम धामी द्वारा व्यापारी हितों में लिए गए फैसलों का किया स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
व्यापारी नेता तरुण ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने सीएम धामी का खटीमा पहुंचने पर किया भव्य स्वागत अभिनंदन

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे। शुक्रवार की शाम को खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा नगर में फ्लीट रोककर स्थानीय व्यापारियों के साथ व्यापारी नेता तरुण ठाकुर व महेंद्र ठाकुर द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में क्षितिज ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन,कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल,बच्चो ने रंगारग कार्यक्रमों से बांधा समां

खटीमा के मुख्य बाजार में सीएम की फ्लीट रोककर व्यापारी नेता तरुण ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं के साथ स्वागत व अभिन्नदन किया।साथ ही व्यापारियों ने मुख्यमन्त्री धामी के 12-10-22 की कैबिनेट बैठक में व्यापारी हितो को देखते हुए जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का स्वागत करते हुए फैसलों को सूबे के व्यापारी हितों के लिए अभूतपूर्व बताया।

खटीमा के वरिष्ट व्यापारी नेता तरुण ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमन्त्री धामी को उत्तराखंडी टोपी पहना व शाल उड़ाकर स्वागत किया साथ ही अन्य व्यापारियों ने सीएम धामी को फूल माला पहनाकर उनका भी स्वागत अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा बनबसा में पुलिस,एसएसबी व नेपाल एपीएफ टीम द्वारा की गई संयुक्त कांबिंग,संयुक्त टीम ने कांबिंग कर परखे सीमांत सुरक्षा के हालात

सीएम का स्वागत करने वाले स्थानीय व्यापारियों में मुख्य रूप से तरुण ठाकुर ,चौधरी देवेन्द्र सिंह, ठा0 महेन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता,कामिल खान,रोमी बत्रा,सुनील ग्रोवर, नगवेद सक्सेना, हाफिज रहमान, बॉबी भाई, गिरीश गहतोड़ी ,जिनेन्द्र बत्रा, मनोज अग्रवाल, राशिद हुसैन, सलाउद्‌दीन अंसारी जगदीश गुप्ता, कन्हैया लाल, तेजेन्द्र सिंह,समर रोहेला, सर्वेश गुप्ता, बिन्नी बत्रा समेत अन्य स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पाटी क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज

व्यापारियों के स्वागत कार्यक्रम के बाद सीएम अपने निजी आवास नगरा तराई रवाना हो गए।वही हम आपको बता दे की खटीमा में रात्रि विश्राम के बाद सीएम 15अक्तूबर को चंपावत जिले के अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles