उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 9 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे उद्घाटन, 3 माह की सरकारी अवधि तक चलेगा मां पूर्णागिरी मेला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत (उत्तराखंड) – उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जनपद के एक दिवसीय भ्रमण वीरवार को पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के टनकपुर में हर वर्ष लगने वाले सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ करेंगे।

अपने पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत धामी मुख्यमंत्री 9 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात 12:00 बजे टनकपुर जौलजीबी स्थित चरण मंदिर से लाइफ इज एडवेंचर कैंप, उचौलिगोठ तक रिवर राफ्टिंग में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात 2:15 में किरौड़ा नाला, टनकपुर पहुंच टनकपुर में आयोजित हॉट एयर बैलून एवं पैरामोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ करेंगे। उसके पश्चात 2:55 पर स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

वही हम आपको बता दें कि टनकपुर के अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की शाम को ही अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंच चुके हैं। रात्रि विश्राम अपने निज आवास नगरा तराई में करने के उपरांत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से टनकपुर के ठुलीगाड़ क्षेत्र में पहुंचकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले के शुभारंभ को लेकर जिला प्रशासन/जिला पंचायत चंपावत के द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles