डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी स्कूल के बच्चो ने जीती राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता,लोकगीत में प्रथम स्थान व हिंदी समूहगान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया खटीमा सहित उत्तराखंड का नाम रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भीलवाड़ा राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लोकगीत में प्रथम स्थान व हिंदी समूहगान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों व संगीत प्रशिक्षक नरसिंह कुंवर, श्रीमती रेनू उपाध्याय, दया किशन नैलवाल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना के बीजारोपण हेतु वे भारत विकास परिषद परिवार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संगीत की भावना से भी ज्ञान का प्रवाह तेज होता है, संगीत मन को केंद्रित करने का कार्य करता है।

विजेता टीम में विद्यालय के छात्र दिव्यांशी, दीपांशु, सुमित,वैभव,सरफराज, पियूष,सपना, दीपक,ललित ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोहा। उन्होंने उत्तराखंड लोकगीत में बेडू पाको बारो मासा… गीत से मंच पर उपस्थित सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य श्री चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर श्री विक्टर आईवन व समस्त विद्यालय परिवार ने संपूर्ण टीम का वापस विद्यालय लौटने पर भव्य स्वागत किया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles