चोरी का खुलासा करने वाली चकरपुर पुलिस चौकी को ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित, 25जून को कुटरी में हुई चोरी का दो दिन पहले ही हुआ था अनावरण

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
चोरी के खुलासे पर चकरपुर पुलिस चौकी टीम का सम्मान

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की कुटरी ग्राम सभा में होशियार सिंह कन्याल के घर में 25जून को दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात का दो दिन पहले ही जहां खटीमा कोतवाली में सीओ खटीमा द्वारा खुलासा किया गया था।वही चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली चकरपुर पुलिस चौकी टीम को स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement

बुधवार को चकरपुर पुलिस चौकी में कुटरी क्षेत्र के ग्रामीण व चकरपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी व खुलासे में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों को माल्यार्पण व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।साथ ही चोरी की वारदात में तीन शातिर चोर व चोरी के सामान की बरामदगी पर पुलिस टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Advertisement

कुटरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन सिंह उर्फ संजू भाई ने चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज व उनकी पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस टीम द्वारा दिन रात लग कर चोरी की वारदात का जिस तरह खुलासा किया है।वह चकरपुर पुलिस चौकी टीम की अपने कार्य के प्रति कर्मठता को दर्शाता है। कुटरी ग्राम सभा के सभी ग्रामीण पुलिस टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

वही इस अवसर पर पुलिस सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी,नासिर,शहनवाज,रमेश कुमार ,प्रेम प्रकाश,नवीन रजवार,हरीश जोशी व हरीश चंद्र को सम्मानित किया गया।पुलिस टीम को सम्मानित करने वालो में कुटरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन कुमार संजू भाई, प्रतिनिधि नदन्ना ग्राम प्रधान पूरन चंद्र जोशी,पटिया ग्राम प्रधान अनिल चंद,अन्नी,होशियार सिंह कन्याल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खेतलसंडा मुस्ताजर वीरेंद्र राज,क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद, वरिष्ट कांग्रेसी देवेंद्र कन्याल,व्यवसाई गोविंद चंद,छात्र नेता अजय सिंह अज्जू,शेर सिंह बोहरा,हिमांशु तिवारी,जीवन चंद्र खर्कवाल,नंदन सिंह चौहान,गोविंद सिंह खोलिया,पुष्कर भट्ट,विक्रम चंद,विनोद चंद,किशन चंद शकुंतला देवी,लक्ष्मी देवी,आशा देवी,चंद्रा देवी आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *