लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज में नए प्रवेशार्थियों का महाविद्यालय परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत,छात्र सुनहरे भविष्य के लिए अनुशासित होकर अपने जीवन का निर्धारित करें महान लक्ष्य – प्राचार्या

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट की प्राचार्या संगीता गुप्ता ने कहा कि वे छात्र – छात्राएं खुशनसीब हैं,जिनको ऐसे महाविद्यालय में प्रवेश लेने का अवसर मिला है, जिसकी अपनी गौरवशाली परंपराएं एवं मान्यताएं होने के साथ ही जो उत्तराखंड के शिक्षा जगत में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का एक-एक क्षण का मूल्य समझते हुए यह स्वीकार करना होगा कि आज व्यर्थ में बीता समय कभी नहीं लौटेगा।

महाविद्यालय में नए प्रवेश लेने आए छात्र – छात्राओं को एक मां की तरह अपना प्यार व दुलार बांटते हुए जहां अपना आशीर्वाद दिया वहीं उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा अल्पायु में ही स्वामी जी समाज व राष्ट्र के लिए जो विरासत छोड़ गए हैं उससे हजारों वर्षों तक समाज को नई रोशनी, ज्ञान व विज्ञान मिलता रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि नए प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय का स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण उनके सामाजिक, मानसिक व बौध्दिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। महाविद्यालय में एनसीसी,एनएसएस, रोवर रेंजर्स जैसे तमाम कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिससे छात्रों को अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास का अवसर मिलेगा।

छात्रा प्रियंका चंद के संचालन, संजना फर्त्याल के स्वागत गीत के साथ प्राचार्या ने दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। कहा प्रत्येक प्रवेशार्थियों को आज ही संकल्प लेना होगा कि वे सर्वोच्च अंक प्राप्त कर शासन द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन राशि को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने नए साथीयों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की गरिमा व गौरव को ओर बढ़ाने पर जोर दिया। छात्र सुमित कुमार व मंयक भट्ट ने अपने गीत व रचनाओं के जरिए सभी में राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रीय जनहित निर्माण का भाव भर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन

कार्यक्रम में डॉ. अपराजिता, डॉ. बृजेश ओली, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मीना जोशी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. भूप सिंह धामी, मीना मेहता तथा छात्र संघ पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व, विवेक पुजारी, ऋतिक ढेक, संजना बिष्ट, मनीष बिष्ट, साहिल अधिकारी, तथा सीनियर छात्र-छात्राओं संजना फर्त्याल, अजय सिंह बिष्ट, राहुल कुमार, योगेश ओली, मुकुल कुमार तनीषा अधिकारी, अंजली, एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं में हिमांशु भट्ट, रितेश सिंह, मीनाक्षी, रोशनी जोशी, ललित सिंह अधिकारी, युवराज सिंह बोहरा, गोविंद राय, पारस वर्मा, कविता अधिकारी, राखी बिष्ट, रवींद्र सिंह, अंजली कापड़ी, ममता धामी, तनुजा अधिकारी, प्रज्ञया, अल्का कोहली, दिव्यांशी महरा, कृष्णा बोहरा, सोनाक्षी राय, तनिया जोशी, समीर कुमार, अनीश कुमार, महिमा बिष्ट, बबीता बिष्ट, अंचल मेहता, सौरभ कुमार, जगदीश कालाकोटी, कविता गिरी, किरण भट्ट, प्रियांशी, सपना टम्टा आदि अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page