सीएम की विधानसभा में कांग्रेस ने लगाया आदर्श आचार संहिता उलंघन का गंभीर आरोप,निर्वाचन अधिकारी को सौंपा कार्यवाही हेतु ज्ञापन,देखे वीडियो क्या है आरोप
खटीमा(उत्तराखंड) – कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व खटीमा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी70 विधानसभा खटीमा को ज्ञापन सौंप विधानसभा में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खटीमा विधानसभा स्थित फाइबर फैक्ट्री कारखाने में चुनाव को प्रभावित करने के लिए हजारों की संख्या में कंबल, जैकेट, प्रेसर कुकर सिलाई मशीन, शराब आदि को एकत्र किया गया है। जिसे बांटने हेतु वहां से खटीमा विधानसभा के विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है।

भुवन कापड़ी ने कहा की पहले भी निर्वाचन आयोग से इस मामले में कांग्रेस शिकायत कर चुकी हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए आज उन्होंने खटीमा के निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप लोहियाहेड रोड स्थित फैक्ट्री के उक्त गोदाम को सीज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसके साथ ही कांग्रेसी नेता भुवन कापड़ी ने खटीमा तहसील के एक अधिकारी व एक अन्य कर्मचारी के द्वारा भाजपा समर्पित होते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के चेकों पर ट्रांसफर होने के बाद भी साइन करने व भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनको बटवाने का आरोप लगा उन्हे हटाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि खटीमा विधानसभा में निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव हेतु उक्त मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा समझा जाएगा कि चुनाव आयोग भी सत्ताधारी पार्टी से मिला हुआ है।इस अवसर पर खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,राशिद अंसारी,पंकज टम्टा मौजूद रहे।

