चकरपुर स्टेडियम निर्माण की वजह से स्थानीय ग्रामीणों का रास्ता लम्बे समय से है बाधित,ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम खटीमा ने स्थलीय निरीक्षण कर रास्ता जल्द दिए जाने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बीते शनिवार को खटीमा के चकरपुर वन चेतना मैदान निर्माणाधीन स्टेडियम के पीछे निवास करने वाले परिवारों द्वारा एसडीएम खटीमा को स्टेडियम निर्माण की वजह से उनके घर का रास्ता बाधित होने की जानकारी दे रास्ते की जहां मांग की गई थी। वही ग्रामीणों की मांग पर सोमवार को एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत के साथ संयुक्त रूप से चकरपुर वन चेतना मैदान निर्माणाधीन स्टेडियम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को रास्ता दिए जाने की संभावनाओं को तलाशा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिष्ट ने पीड़ित ग्रामीणों से वार्ता की,साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को स्टेडियम के बगल से रास्ता दिए जाने की संभावनाओं पर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वन व राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त सर्वे कर सरकारी अभिलेखों में दर्ज रास्तों की खोजबीन कर ग्रामीणों को रास्ता दिए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

एसडीएम ने मीडिया से कहा कि उन्हें जिलाधिकारी के द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण की वजह से जिन ग्रामीणों के रास्ते बाधित हो रहे हैं उन्हें रास्ता मुहैया कराया जाए। जबकि स्थानीय ग्रामीण मनोहर प्रसाद ने मीडिया से रूबरू हो बताया कि वह 40 से 50 सालों से चकरपुर वन चेतना मैदान के पीछे निवास कर रहे हैं स्टेडियम निर्माण से पहले 15 से 20 परिवार वन चेतना मैदान से ही अपना आवागमन करते थे। लेकिन स्टेडियम निर्माण शुरू होने के बाद उन परिवारों का आवागमन पूर्ण बाधित हो गया है। जिस वजह से स्कूली बच्चे ,खेती किसानी व अन्य आवश्यक कार्य हेतु स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन हेतु भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनके द्वारा 2 दिन पहले एसडीएम खटीमा को दिए गए ज्ञापन पर एसडीएम खटीमा ने आज मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया है। साथ ही सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द उन्हें प्रशासन द्वारा रास्ता मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

इस अवसर पर एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट के निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर,मनीष पंत पेशकार एसडीएम, जेई पेयजल निर्माण निगम, मनोहर प्रसाद,बिट्टू शर्मा,कमल जोशी,संजीव कुमार,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भवाली स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हीरक जयंती समारोह में की शिरकत,वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करऐतिहासिक सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों एवं कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles