सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उभोक्ताओं की डिजिटल डिमांड पर उतरने जा रहा है ऑनलाईन गेस्ट बाजार-आपके द्वार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमित उप्रेती-

अल्मोडा- देश भर में जहां पिछले कुछ सालों में ऑन लाइन बाजार ने आम उपभोगताओं पर अपनी पैठ बनाई है।वही बाजार के बदलते परिदृश्य व समय की डिमांड के अनुरूप पहाड़ो में भी ऑन लाइन शॉपिंग कॉन्सेप्ट लोग लेकर आ रहे है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा की जनता के लिए भी खुशभरी खबर सामने आ रही है। ऑन लाइन शॉपिंग में उपभोगताओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए अल्मोड़ा नगर में भी पहली बार ऑनलाईन मार्केट बाजार में उतरने जा रहा है। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि बागनाथ गेस्ट ऑनलाईन बाजार आपके द्वार पहॅुच गया है।

इस ऑनलाईन बाजार के माध्यम से अब अल्मोड़ा के लोग सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे-बैठे मनचाहे उत्पादों का आनंद उठा सकते है। गेस्ट बाजार आपके द्वार काँसेफ्ट लिए इस साइट पर जाकर अल्मोड़ा नगर की जनता ऑन लाइन ऑडर देकर लंच, डिनर, फॉस्ट-फूड, बर्थ-डे समान, मिठाईं तथा अन्य जरुरी सामग्री बस एक ऑर्डर पर आसन डिलीवरी में अपने घर पर पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली शारदीय नवरात्र के शुभ मुहूर्त यानि कि 18 अक्टूबर से ऑनलाईन बागनाथ गेस्ट बाजार आगाज करने जा रहा है। आप बागनाथ गेस्ट बाजार से जुड़ने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से गेस्ट बाजार को डाउनलोड कर कोई भी सामान मंगा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

ऑन लाइन गेस्ट बाजार आपके लिए ला रहा है। कई छूट, ई पेमेन्ट की सुविधा के साथ नूडल, वेज सूप, दही-रईता, डोसा, दाल, सलाद, इंडियन वेज, नॉन पापड़ रोटी, राईस, भोजन थाली, स्पेशल थाली, पिज्जा, स्नैक्स, मोकटैल, चिकन, मटन, सूप, चाट, चाय, कॉफी, स्नैक्स, केक, बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड सहित अन्य कई समाग्री घर बैठे मंगा सकते है। यहीं, नहीं गेस्ट बाजार के माध्यम से नगर के प्रतिष्ठित व्यवयासी भी अपने समान की ऑनलाईन करने का भी मौका दे रहा है। जिससे दुकानदार गेस्ट बाजार से जुड़ कर ऑनलाईन किफायती दामों में बिक्री कर रहे है। www.Guestbazar.com साथ ही प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page