साइबर सेल यूनिट,बनबसा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़,दिल्ली से सरगना सहित साइबर ठगी के उपकरण बरामद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के बनबसा से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई हैं l पुलिस एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं l संयुक्त टीम ने दिल्ली से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं l साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले कई सारे हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम/उपकरण को भी बरामद किया गया।

Advertisement

चंपावत मुख्यालय में पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते बताया की किस तरह चम्पावत पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मास्टर माइंड फैज आलम पुत्र रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया है l वहीं उसके कब्जे से कई लेपटॉप, स्मार्ट फोन, कई डेबिट क्रेडिट कार्ड, अनेक मोबाईल सिम, नगदी सहित तमाम हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम बरामद किया है।

Advertisement
साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण

पुलिस कप्तान द्वारा बताया गया की जनपद चम्पावत के थाना बनबसा में दिनांक 28/8/2021 को शिकायतकर्ता सुनील पुत्र स्व0 चन्द्रपाल निवासी मीना बाजार बनबसा द्वारा सूचना दी गयी कि साईबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर बैंक का काम होने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड का नम्बर मांगकर धोखे से उसके खाते से रू 81,996/- की धनराशि की धोखाधड़ी की गयी है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना बनबसा में दिनांक 12/1/2022 को मु0अ0सं0 5/2022 धारा 420 IPC व 66D आई टी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

साइबर ठगी के खुलासे हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अभिनय चौधरी के दिशा निर्देशन मे उक्त मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह कोतवाली टनकपुर के सुपूर्द की गयी। साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया । बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर अभियुक्त फैज आलम पुत्र रहमत उल्लामियां निवासी ग्राम व पोस्ट अमलोरी जिला सिवान थाना सिवान बिहार हाल H. no.19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

साइबर ठगी मामले में प्रकाश मे आये अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक्त को दिल्ली स्थित उसके घर H no.19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली से दिनांक 03-03-2022 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त द्वारा चलाये जा रहे दिल्ली स्थित फर्जी काल सेन्टर पर दबिश दी गयी जिसमे पुलिस टीम को 29 डायलर सैट मोटरोला, 05 एन्ड्रायट फोन,15 ATM , 11 PEN CARD, 08 सिम कार्ड, मुहर-1, पासपोर्ट-1, 02 लेपटाँप मय चार्जर,राउटर एम आई मय चार्जर तथा कुछ नगदी बरामद हुई।

हम आपको बता दे की गिरोह का मास्टर माइड फैज आलम कई ऑन लाइन सिस्टम और कॉल सेंटर के माध्यम से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने का काम करता रहा है l पुलिस के अनुसार वह लगभग दो वर्षो से साइबर ठगी के इस कार्य को अंजाम दें रहा थाl चम्पावत पुलिस कि संयुक्त टीम के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी बताई जा रही है l आरोपी बैक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगो के एटीएम कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करना तथा पैसे को कई एकाउन्टों मे घुमाकर गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरो से निकालता था।साइबर ठगी के मामले में पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

साइबर ठगी के मामले का खुलासा करने वाली टीम अभिनय चौधरी (COआँपरेशन)
SHO हरपाल सिंह कोतवाली टनकपुर,SI श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत इंचार्ज (साईबर सैल)
का0 एसओजी प्रवीण कुमार,
कानि0 बिहारी लाल कुशवाह साइबर सेल,कानि0 02 सीपी गिरीश भट्ट थाना बनबसा,
कानि0 322 पवन कुमार थाना बनबसा,कानि0सद्दाम हुसैन साईबर सैल,कानि0 विनोद जोशी साईबर सैल,म0कानि0 सपना ढेक साईबर सैल,म0कानि0 रीनू रानी साईबर सैल,म0कानि0 आशा गोस्वामी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *