खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत,दो अन्य घायल,रिश्तेदारी से घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीनो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।जबकि बिजली की चपेट में आने से दो अन्य महिलाएं घायल हुई है। जिन्हें उपचार के लिए खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनकी स्थित स्थिर बनी हुई है।

इस पूरे मामले में नदन्ना गांव की रहने वाली महिला नरगेश देवी अपनी बेटी और बहू के साथ अपनी रिश्तेदारी में दीयूरी गांव गई थी।रिश्तेदारी से स्कूटी से लौटने के दौरान वनकटिया और उईन गावँ के बीच बरसात की वजह से वह रुक गए। बरसात से बचने को जब तीनो सड़क किनारे एक मकान के दरवाजे पर खड़े हुए थे तभी जोरदार आकाशीय बिजली नरगेश देवी बेहोश हो गये।जबकि दो अन्य घायल हो गए।घटना की जानकारी आकाशीय बिजली से घायल महिलाओ के परिजनो को मिलते पर तीनो महिलाओं को खटीमा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहाँ पहुंचने पर प्राथमिक जांच उपरांत 40 वर्षीय नरगेश देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी और बहू निशा और प्रियांशी जो गंभीर रूप से घायल थी उनका उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद,इस वर्ष रिकॉर्ड ₹ 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

चिकित्सकों ने मृतका नरगेश देवी का शव पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है साथ ही गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व की तैयारी हेतु जिलाधिकारी देहरादून ने ली बैठक, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,नारी शक्ति, सुशासन, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles