खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत,दो अन्य घायल,रिश्तेदारी से घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीनो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।जबकि बिजली की चपेट में आने से दो अन्य महिलाएं घायल हुई है। जिन्हें उपचार के लिए खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनकी स्थित स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री

इस पूरे मामले में नदन्ना गांव की रहने वाली महिला नरगेश देवी अपनी बेटी और बहू के साथ अपनी रिश्तेदारी में दीयूरी गांव गई थी।रिश्तेदारी से स्कूटी से लौटने के दौरान वनकटिया और उईन गावँ के बीच बरसात की वजह से वह रुक गए। बरसात से बचने को जब तीनो सड़क किनारे एक मकान के दरवाजे पर खड़े हुए थे तभी जोरदार आकाशीय बिजली नरगेश देवी बेहोश हो गये।जबकि दो अन्य घायल हो गए।घटना की जानकारी आकाशीय बिजली से घायल महिलाओ के परिजनो को मिलते पर तीनो महिलाओं को खटीमा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहाँ पहुंचने पर प्राथमिक जांच उपरांत 40 वर्षीय नरगेश देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी और बहू निशा और प्रियांशी जो गंभीर रूप से घायल थी उनका उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा टनकपुर, फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत,यात्रियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया आभार,पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मानसरोवर यात्रियों में शामिल
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, राज्य में कृषि से सम्बधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सहयोग का कृषि मंत्री से किया अनुरोध

चिकित्सकों ने मृतका नरगेश देवी का शव पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है साथ ही गांव में शोक की लहर है।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles