खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत,दो अन्य घायल,रिश्तेदारी से घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीनो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।जबकि बिजली की चपेट में आने से दो अन्य महिलाएं घायल हुई है। जिन्हें उपचार के लिए खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनकी स्थित स्थिर बनी हुई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

इस पूरे मामले में नदन्ना गांव की रहने वाली महिला नरगेश देवी अपनी बेटी और बहू के साथ अपनी रिश्तेदारी में दीयूरी गांव गई थी।रिश्तेदारी से स्कूटी से लौटने के दौरान वनकटिया और उईन गावँ के बीच बरसात की वजह से वह रुक गए। बरसात से बचने को जब तीनो सड़क किनारे एक मकान के दरवाजे पर खड़े हुए थे तभी जोरदार आकाशीय बिजली नरगेश देवी बेहोश हो गये।जबकि दो अन्य घायल हो गए।घटना की जानकारी आकाशीय बिजली से घायल महिलाओ के परिजनो को मिलते पर तीनो महिलाओं को खटीमा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहाँ पहुंचने पर प्राथमिक जांच उपरांत 40 वर्षीय नरगेश देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी और बहू निशा और प्रियांशी जो गंभीर रूप से घायल थी उनका उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

चिकित्सकों ने मृतका नरगेश देवी का शव पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है साथ ही गांव में शोक की लहर है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *