खटीमा के किलपुरा वन रेंज में हाथी की मौत से मचा वन महकमे में हड़कंप,दो सदस्यीय डॉक्टर्स के पैनल ने किया हाथी का पोस्टमार्टम,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगे किलपुरा वन रेंज के जंगल में बुधवार को एक टस्कर हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। वन अधिकारियों ने सूचना मिलते ही जहां घटना स्थल पर पहुंच हाथी के शव को कब्जे में लिया वही दो पशु चिकित्सकों की टीम से हाथी के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करवा दी गई।ताकि हाथी को मौत के असल कारणों का पता चल सके।

हम आपको बता दे की खटीमा में तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा वन रेंज के रेंजर को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि बूड़ाबाग गॉव के इंद्रपुरी इलाके से लगे जंगल मे एक हाथी घायल अवस्था मे गिरा हुआ है। सूचना मिलते ही किलपुरा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां जाकर उन्होंने देखा कि एक टस्कर हाथी वन मार्ग के किनारे गिरा हुआ है। जब वन कर्मियों ने पास जाकर हाथी को चेक किया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

रेंजर द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को इस विषय पर सूचित किया गया। वन अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया हाथी की मौत हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण हुई प्रतीत हो रही है। वही हाथी की मौत का असली कारण जानने के लिए वन विभाग द्वारा दो पशु चिकित्सकों के द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

वही हल्द्वानी से पशु चिकित्सकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ संतोष पंत ने मीडिया को बताया कि वन कर्मियों को जंगल में हाथी के घायल होने की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो हाथी की मौत हो चुकी थी हाथी की मौत हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण होना प्रतीत हो रहा है हाथी की वास्तविक मौत की जानकारी के लिए दो पशु चिकित्सकों के द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया गया है।चिकित्सकों को रिपोर्ट उपरांत ही हाथी की मौत असल वजह पता चल पाएगा।फिलहाल हाथियों के आपसी संघर्ष में टस्कर हाथी के घायल होने पर उनकी मौत हुई होगी ऐसा प्रतिक हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles