भू स्खलन की चपेट में आने से होटल मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक योगेश पांडे की मौत,एक अन्य घायल,टनकपुर जौलजीबी मार्ग में हुआ दुखद हादसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- रविवार को टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर से बचने के प्रयास में स्कूटी सवार टनकपुर स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक योगेश पांडे की
काली नदी में गिरने से दुखद मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक के साथ ही मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। जबकि काली नदी में गिरी स्कूटी लापता है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक युवक पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था। साथ ही टनकपुर में होटल मैनेजमेंट संस्थान का निदेशक भी था।हादसे की सूचना के बाद से मृतक योगेश पांडे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जबकि स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवक की मौत पर दुख जताया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि रविवार को योगेश पांडे पुत्र दुर्गा दत्त पांडे उम्र 35 साल निवासी पूर्णागिरी बिहार टनकपुर व संजू तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी उम्र 26 साल निवासी सेलागाड़ पूर्णागिरी स्कूटी से गांव की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि पूर्णागिरि मंदिर की तलहटी में टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक मलवा आ गया। मलवे से बचने के प्रयास में युवकों की स्कूटी काली नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हो चुके दोनों युवकों को रेस्क्यू किया गया। उन्हें टैक्सी वाहन से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। जहां डॉ. उमर और डॉ. घनश्याम तिवारी ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। संजू तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपने गांव जा रहें थे। मृतक युवक योगेश पांडे की तीन साल की बेटी है। वह छह बहनों का अकेला भाई था। बताया जाता है कि योगेश के पिता मां पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी हैं। योगेश क्षेत्र के एक होटल मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक थे। घटना की सूचना मिलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही शुरू कर दी है। योगेश के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन रावत, पूरन मेहरा, सभासद योगेश पांडे, पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, नीरज पांडे, जगदीश तिवारी समेत तमाम लोगों ने गहरा शोक जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लोगो को कैनाल विभाग ने हटने का दिया नोटिस,स्थानीय लोगो में मचा हड़कंप,स्थानीय बस्ती वासियों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार
मृतक योगेश पांडे की फाइल फोटो
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *