नवरात्र में खुलेगा मां पूर्णागिरि का दरबार,मन्दिर समिति के साथ हुई बैठक में चम्पावत जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- उत्तराखंड में अनलॉक फाइव से पहले ही जहां राज्य भर के धार्मिक स्थलों को दर्शनों के लिए खोला जा चुका है।लेकिन उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरी धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए कोविड महामारी के चलते नहीं खुल पाए थे।लेकिन आने वाली 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र में पूर्णागिरी धाम को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोलने की मन्दिर समिति सदस्यों की मांग पर आखिरकार चंपावत जिला प्रशासन ने पूर्णागिरी धाम को नवरात्र से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने आज मन्दिर समिति के सदस्यों व प्रशासनिक अमले के साथ बनबसा सिंचाई विभाग के गेस्ट हाऊस में बैठक कर मां पूर्णागिरी दरबार को श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु नवरात्र से खोलने का निर्णय लिया है।कोविड -19 के नियमो के पालन के अनुरूप ही श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थो में से एक पूर्णागिरि धाम देश के इक्यावन शक्तिपीठो मे से एक महत्वपूर्ण धाम माना जाता है।इसलिए माँ पूर्णागिरि धाम के प्रति लाखो लोगो की आस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एस एन पांडे ने तमाम अधिकारियों व मंदिर समिति के साथ मिलकर एक बैठक का आयोजन बनबसा के कैनाल गेस्ट हाउस में किया।जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में भक्तजन मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन सभी भक्तों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। मंदिर समिति औऱ प्रशासन की बैठक में निर्णय लिया गया कि शक्तिपीठ में आने वाले भक्तों को सीमित संख्या में माता श्री पूर्णागिरि के मंदिर भेजा जाएगा। लेकिन इससे पहले उन्हें एंटीजन टेस्ट भी कराना अनिवार्य होगा l

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में तय किया गया कि शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड—19 के सभी नियमों का पालन करना होगा। प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति इसका विशेष ध्यान रखेगी। बैठक में तय हुआ कि जगबूढ़ा पुल और ठूलीगाड़ में श्रद्धालुओं का कोरोना एंटीजन टेस्ट होगा। तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओ को क्रमवार सीमित संख्या में माँ के दरबार मे भेजा जाएगा। ककराली गेट, बूम, ठूलीगाड़ व भैरव मंदिर से टुकड़ियों में तीर्थयात्रियों की निकासी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

इस दौरान मंदिर क्षेत्र के पुजारियों, दुकानदारों को भी मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। पूरे इलाके में पुलिस की चाक चौबंद नजर रहेगी। बैठक में पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ बिपिन चंद्र पंत, तहसीलदार पिंकी आर्य,एआरटीओ रश्मि भट्ट, मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक एचएस ह्यांकी, एई लोनिवि एपीएस विष्ट, प्रभारी ईओ डॉ डीके शर्मा, टनकपुर कोतवाल जसवीर सिंह चौहान,बनबसा एसओ धीरेंद्र सोलंकी, बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज गोविन्द विष्ट आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles