देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड में एडवेंचर स्पोर्ट्स से पिछले लंबे समय से जुड़े प्रसिद्ध पैराग्लाइडर शुभांग रतूड़ी का निधन हो गया है।इस खबर से एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। शुभांग जहां हिमालयन एडवेंचर एरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे वही कुछ दिनों पहले पौड़ी जिले के सतपुली बिलखेत में पैराग्लाइडिंग विकसित करने के उद्देश्य से उड़ाई गयी एक प्रायोगिक फ्लाइट से गिर कर वह घायल हो गए थे।
दुर्घटना के बाद सतपुली से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल में उन्हें इलाज हेतु भेजा गया था।जहां पर उनका इलाज चल रहा था।इवेंट में घायल हुए रतूड़ी ने अस्पताल से एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था “शो मस्ट गो ऑन” यानी कि उन्होंने जो शुरुआत की है वह खत्म नहीं होनी चाहिए और उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में एयरोस्पोर्ट्स विकसित होना चाहिए।जिससे यह पहाड़ी युवकों और युवतियों के लिए रोजगार का एक जरिया बन सकता है।
लेकिन दुर्भाग्यवस रतूड़ी अपनी चोट से उबर नहीं पाये और देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स विकसित करने के दौरान घटित हुई यह दुःखद घटना इस ओर भी ध्यान खींचती है कि पहाड़ी क्षेत्रों में एडवेंचर स्पोर्ट्स विकसित करने से पूर्व इलाके का सही ढंग से निरीक्षण और परिस्थितियों का बेहतर विश्लेषण किया जाना आवश्यक है।साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान आवश्यक सावधानियां व सुरक्षा के पहलुओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए।एक हल्की से चूक की वजह से आज प्रदेश का फेमस पैराग्लाइडर शुभांग रतूड़ी आज हमारे बीच नही रहा।शुभांग रतूड़ी की मौत से उत्तराखण्ड के एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।