लोहाघाट के देवदार वनों को कूड़ा घर बनाए जाने से दुर्लभ प्रजाति के पेड़ों को हुआ भारी खतरा,ग्रामीणों में देवदार वनों में कूड़ा डालने पर है रोष

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(चंपावत) – नगर के समीप चिड़िया डूंगा ग्राम की आरक्षित देवदार वनी की हरियाली समाप्त करने के लिए लोगों ने अब इसे कूड़ा घर बना दिया है ।दुर्लभ प्रजाति के देवदार वनों के कारण लोहाघाट कि यह शान व पहचान बनी हुई है।जिसके लिए भारी खतरा पैदा हो गया है।

Advertisement

यहां से विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती जाने का महत्वपूर्ण सड़क मार्ग भी होते हुए गुजरता है जहां हर वक्त देश व विदेशी श्रद्धालु पर्यटक गुजरते रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर जाकर कूड़ा एकत्रित करने वाले छोटे वाहनों का कूड़ा यहां डाला जा रहा है। इसके अलावा भवन निर्माण कि बेकार सामग्री को भी यहां डाला जा रहा है । आए दिनों देवदार बनी को अपने अनैतिक कार्यों का भी अड्डा बना दिया गया है। जिसका ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

हालांकि नगर पालिका के चेयरमैन का कहना है कि यहां कूड़ा डालने वाली बात उनके संज्ञान में अभी आई है यदि ऐसा हो रहा है तो यह एक बड़ा अपराध है। वह अपने स्तर से इस बात की जांच करेंगे।।
देवदार बनी के अंदर कई स्थानों में लोगों ने शराब पीने के अड्डे भी बनाए हुए हैं। जगह जगह शराब की बोतल बिखरी हुई है। इन असामाजिक तत्वों से मायावती आश्रम के संत भी काफी परेशान हैं।उन्होंने अब आश्रम के प्रवेश द्वार मैं गार्ड भी तैनात कर दिए हैं। मायावती के जंगलों में अभी मयखाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार एवं अन्य लोगों का कहना है कि यदि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यहां कूड़े एवं उसमें आग लगने से पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचेगा। ग्रामीणों ने इस ओर पुलिस का भी ध्यान आकर्षित किया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *