टनकपुर(चंपावत)- रविवार को जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय तलियाबांज ,धुरा, श्यामलताल का दौरा किया गया। इस अवसर पर अनिल चौधरी पिंकी ने इन पुस्तकालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को किताब कोपी पैन का वितरित किया।
हम आपको बता दे की चंपावत जनपद में नागरिक पुस्तकालय का शुभारंभ पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य किया गया था, जो की वर्तमान में उत्तराखंड में 24 नागरिक पुस्तकालय चला रहे है।
चंपावत जिला समन्वयक अनिल चौधरी ने बताया की हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा उनकी मदद करना है। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखकर किताबों के लिए प्रेरित करना है।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दरबान सिंह मेहरा, संदीप जोशी,रवि जोशी, मनीषा जोशी , अंकिता चौहान, बबीता जोशी,अमन जोशी,मनीष जोशी,अनुज जोशी, विकास चौहान,मोनू चौहान, प्रियांशु चौहान, विशाल चौहान आदि लोग उपस्थित थे।