कुत्ता पड़ा गुलदार पर भारी,एक मिनट की गुलदार कुत्ते की भिड़ंत के बाद गुलदार ने लगाई दौड़,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देखे रोचक वायरल वीडियो,कुत्ता पड़ा गुलदार पर भारी

चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के बारकोट क्षेत्र में शनिवार देर रात कुत्ते और तेंदुए के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में कुत्ते व तेंदुए की भिड़ंत में कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ता दिख रहा है।कुत्ते व गुलदार की भिड़ंत का वीडियो चम्पावत क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।
गुलदार व कुत्ते की भिड़ंत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।जिसमे पालतू कुत्ते पर रात के समय घात लगाकर हमला करना तेंदुए को भारी पड़ गया है।कुत्ते ने गुलदार को इस भिड़ंत में घायल कर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नगर पंचायत बनबसा के दौरे पर पहुंचे,संयुक्त सचिव सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गौर तलब है कि पहाड़ों में एक तरफ लगातार तेंदुए का आतंक हर क्षेत्र में बना हुआ है। लोग रात होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं। जबकि गुलदार लगातार पहाड़ो में पालतू कुत्ते व अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाने का काम करते है।लेकिन इस बार चम्पावत जिले के बाराकोट में शनिवार की देर रात घटी घटना में पालतू कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ता दिख रहा है। गुलदार व पालतू कुत्ते की एक मिनट तक चली भिड़ंत में कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ा है।गुलदार को आखिरकार कुत्ते से जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

इस रोचक भिड़ंत में पहली बार तेंदुए को अपनी जान बचानी मुश्किल हो गई।इस पूरे वायरल वीडियो में तेंदुआ जैसे ही शिकार के लिए कुत्ते पर झपटता है। कुत्ता उस पर बुरी तरह टूट पड़ता है। जिसमें तेंदुए को अपनी जान बचानी मुश्किल हो जाती है। मौका देखते हुए तेंदुआ वहां से भाग कर चला जाता है। यह सब वाकया निकट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।साथ ही लोगो द्वारा देखा जा रहा है कि एक पालतू कुत्ता और तेंदुए के बीच 1 मिनट तक हुई जबरदस्त लड़ाई में कुत्ते ने तेंदुए को धराशाई कर दिया। जिसके बाद मौका मिलते ही तेंदुआ कुत्ते के चंगुल से भागकर अपनी जान बचा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles