कुत्ता पड़ा गुलदार पर भारी,एक मिनट की गुलदार कुत्ते की भिड़ंत के बाद गुलदार ने लगाई दौड़,देखे वीडियो

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देखे रोचक वायरल वीडियो,कुत्ता पड़ा गुलदार पर भारी

चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के बारकोट क्षेत्र में शनिवार देर रात कुत्ते और तेंदुए के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में कुत्ते व तेंदुए की भिड़ंत में कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ता दिख रहा है।कुत्ते व गुलदार की भिड़ंत का वीडियो चम्पावत क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।
गुलदार व कुत्ते की भिड़ंत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।जिसमे पालतू कुत्ते पर रात के समय घात लगाकर हमला करना तेंदुए को भारी पड़ गया है।कुत्ते ने गुलदार को इस भिड़ंत में घायल कर किया है।

Advertisement
Advertisement

गौर तलब है कि पहाड़ों में एक तरफ लगातार तेंदुए का आतंक हर क्षेत्र में बना हुआ है। लोग रात होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं। जबकि गुलदार लगातार पहाड़ो में पालतू कुत्ते व अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाने का काम करते है।लेकिन इस बार चम्पावत जिले के बाराकोट में शनिवार की देर रात घटी घटना में पालतू कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ता दिख रहा है। गुलदार व पालतू कुत्ते की एक मिनट तक चली भिड़ंत में कुत्ता गुलदार पर भारी पड़ा है।गुलदार को आखिरकार कुत्ते से जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इस रोचक भिड़ंत में पहली बार तेंदुए को अपनी जान बचानी मुश्किल हो गई।इस पूरे वायरल वीडियो में तेंदुआ जैसे ही शिकार के लिए कुत्ते पर झपटता है। कुत्ता उस पर बुरी तरह टूट पड़ता है। जिसमें तेंदुए को अपनी जान बचानी मुश्किल हो जाती है। मौका देखते हुए तेंदुआ वहां से भाग कर चला जाता है। यह सब वाकया निकट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।साथ ही लोगो द्वारा देखा जा रहा है कि एक पालतू कुत्ता और तेंदुए के बीच 1 मिनट तक हुई जबरदस्त लड़ाई में कुत्ते ने तेंदुए को धराशाई कर दिया। जिसके बाद मौका मिलते ही तेंदुआ कुत्ते के चंगुल से भागकर अपनी जान बचा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *