
देहरादून(उत्तराखंड) –दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड में सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार शाम को करीब 8 बजे के आसपास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उत्तराखंड की भारत-नेपाल सीमा के खटीमा टनकपुर बनबसा इलाकों में भूकंप के चलते जहां लोग दहशत से घर से बाहर आ गए। वही उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भूकंप ने धरती को हिला कर एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार अपनी दस्तक दी।

उत्तराखंड में अल्मोड़ा, नैनीताल,उधम सिंह नगर और ऋषिकेश में भी भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।
भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। अभी तक भूकंप से किसी तरह की हानि की कोई खबर नही है। फिलहाल उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप की दस्तक से लोगों के दिलों में दहशत छा गई है।






