अभिभावको की शोषण के विरुद्ध लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में बीजेपी नेता किशोर जोशी,भुवन जोशी की रही अहम भूमिका
खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा अभिभावकों के शैक्षिक आर्थिक शोषण के विरुद्ध अभिभावकों और भाजपा नेता किशोर जोशी भुवन जोशी का संघर्ष रंग लाया है। खंड शिक्षा अधिकारी की उक्त मामले में जांच उपरांत जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा को पत्र जारी कर स्कूल की महंगी किताबों को तत्काल बंद करने, अभिभावकों के शोषण को ना होने देना, और किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क को स्कूल द्वारा ना लिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाबत वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर जोशी भुवन जोशी झनकट मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट सहित अभिभावकों ने निजी होटल सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस आदेश के बारे में जानकारी दी।
हम आपको बता दें कि बीते 2 माह से खटीमा नगर के सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा में महंगी लीड कोर्स की किताबें लगाए जाने के विरुद्ध अभिभावक लामबंद थे, स्कूल के शोषण के विरुद्ध लगातार अभिभावक उप जिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी से इस बाबत शिकायत कर रहे थे। लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद भी स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिस पर अभिभावकों के इस संघर्ष को ताकत देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री भुवन जोशी किशोर जोशी, झनकट बीजेपी मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट ने अभिभावकों के साथ खटीमा तहसील में एक हफ्ते तक धरना प्रदर्शन किया। जिसका संज्ञान लेते हुए जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने खटीमा तहसील में पहुंचकर अभिभावकों को भाजपा नेताओं से वार्ता की साथ ही निजी स्कूल के द्वारा किए जा रहे शोषण के बाबत जानकारी ली। अभिभावकों से वार्ता के बाद जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने उक्त मामले में खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर जल्द इसमें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिस पर खटीमा के खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने सिटी कॉन्वेंट स्कूल की महंगी किताबें लगाए जाने व लाखों के शोषण मामले में विस्तृत जांच की। जिसकी जांच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई।
वही खंड शिक्षा अधिकारी की जांच के उपरांत अब जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल पर अभिभावकों के लगाए गए सभी आरोपों को सही पाया।
साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर खटीमा के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड्स कोर्स की किताबों को बंद करने,किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क को छात्र छात्राओं से ना लिए जाने,साथ ही अभिभावकों व छात्र छात्राओं पर किसी भी प्रकार के दबाव ना बनाने हेतु निर्देशित किया है।
वही लंबे समय से स्कूल के शोषण के खिलाफ संघर्ष कर रहे अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के आदेश के बाद खुशी का इजहार किया है। साथ ही भाजपा नेता किशोर जोशी व भुवन जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार के पहले से ही साफ निर्देश थे कि स्कूलों के द्वारा एनसीईआरटी की किताबों के द्वारा ही पठन-पाठन किया जाएगा। लेकिन सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा राज्य सरकार कें निर्देशों का खुला उल्लंघन कर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध अभिभावकों की उनको शिकायतें मिली थी। जिस पर उन्होंने अभिभावकों के साथ इस मामले पर आंदोलन चलाया जिसका परिणाम यह हुआ कि जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के शोषण को जांच उपरांत सही पाया है, साथ ही महंगी लीड्स कोर्स की किताबों को बंद कर अभिभावकों व छात्रों के शोषण को तत्काल बंद करने के लिए निर्देशित किया है।
इस अवसर पर दोनों ही भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि यह मात्र एक संकेत है को निजी स्कूलों द्वारा किसी भी तरह से राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन ना किया जाए और ना ही छात्रों अभिभावकों का शोषण किया जाए। उन्होंने पब्लिक स्कूल एसोसिएशन को भी किसी भी स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के शैक्षिक आर्थिक शोषण को आगे ना होने देने की बात कही है। अगर ऐसा होता आगे पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी वह लोग आगे भी मुखर रूप से आगे आएंगे। लेकिन खटीमा क्षेत्र के किसी भी छात्र छात्रा या अभिभावक का शैक्षिक आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे।