टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ है मां पूर्णागिरि मेले का शनिवार से विधिवत आगाज हो गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा टनकपुर के ठूलीगाड़ पहुंच मेले का रिबन काट व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।मेला 19मार्च से 15जून तक तीन माह की अवधि तक संचालित होगा।
मेला उद्घाटन के अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर,एसपी देवेंद्र पींचा मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफलटिया,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय सहित अन्य अधिकारी व मंदिर समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर पूर्णागिरि मंदिर समिति के द्वारा कुमाऊं कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह दे सम्मानित भी किया गया। वही मेला उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मेला व्यवस्थाओं की तारीफ की।साथ ही यह कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि ने इस बार उन्हें अपने दरबार में बुलाया है। आज से उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि का विधिवत उद्घाटन हो गया है।तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाएं की गई है।
वही उन्होंने मेले में एक अधिकारी की विशेष तौर से इसलिए तैनाती की बात कही जो सिर्फ मेला अवधि में आने वाले मेलार्थियों से मेले की बेहतरी हेतु सुझाव लेगा।श्रद्धालुओं के सुझाव की समीक्षा कर आने वाले मेले को ओर बेहतर किया जाएगा।वही कुमाऊं कमिश्नर ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी मेले को स्वच्छ बनाने व मेले में लाने वाले श्रद्धालुओं से प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री को वापस ले जाकर नष्ट करने की बात कही।वही मीडिया से रूबरू होते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने कहा की पूर्णागिरी मेले का आज से आगाज हो गया है।मेले की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है।इसलिए प्रशासन व मेला समिति आपसी सामंजस्य से बेहतर मेला व्यवस्थाओं को स्थापित करे।ताकि लाखो की संख्या में अगले तीन माह की मेला अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके।इसके साथ ही कमिश्नर रावत ने मेला समिति से मेले को राजकीय किए जाने के प्रस्ताव को भेजने की बात कही ताकि शासन से आस्था के केंद्र पूर्णागिरी मेले को सरकार माध्यम से राजकीय किया जा सके।
पहले दिन 20 से 25हजार श्रद्धालुओं ने किया मां पूर्णागिरी के दर्शन
मां पूर्णागिरी मेले के आगाज के साथ ही यूपी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए मां पूर्णागिरी आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।मेले के पहले दिन ही भारी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरी धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे।20से 25हजार के लगभग श्रद्धालुओं ने पहले दिन मां के दरबार में दर्शन किए। ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन हेतु भी पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ठूलीगाड़ थाना इंचार्ज देवेंद्र मनराल व बूम चौकी इंचार्ज दीवान सिंह जलाल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थलों व सड़क के किनारे ही पार्क करवाया गया। ताकि मेला क्षेत्र में जाम ना लग पाए।पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद भारी संख्या के आए श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें सड़को पर देखी गई।फिलहाल पहले ही दिन भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देख स्थानीय व्यापारियों के चेहरे में रौनक दिखाई दी। वही हम आपको बता दे की पिछले दो पूर्णागिरी मेले कोरोना संक्रमण की वजह से बीच में ही रद्द करने पड़े थे।लेकिन इस बार कोरोना की कम मार होने से मेले के अच्छे होने की उम्मीद बड़ी है।हालाकि मेले को कोविड गाइड लाइन से कराया जा रहा है।साथ ही श्रद्धालुओं को भी मास्क धारण कर कोरोना नियमो के पालन किए जाने की अपील की गई है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा ने पूर्णागिरि मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं से भी नियमों का पालन कराने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, स्नानघाटों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा।
इस पावन अवसर पर अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र वर्मा, प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, एएमए भगवत पाटनी, एसएसबी एसी आरएन विश्वास, पुरोहित पं. गिरीश चंद्र पांडेय, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, ग्राम प्रधान मंजू पांडेय, कोतवाल टनकपुर हरपाल सिंह,ठूलीगाड़ थानाध्यक्ष देवेंद्र मनराल,एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण एसओजी इंचार्ज मनीष खत्री, एसआई सुरेंद्र खड़ायत,योगेश पांडेय, देव कलोनी, मनोज पांडेय, मोहन पांडेय, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, जिपं सदस्य किरन देवी आदि रहे।