उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरी मेले का हुआ समापन,89दिवस के मेले में लगभग 35लाख श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरी के दर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – चम्पावत जिले के टनकपुर में हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन से लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का बुधवार को विधिवत समापन हो गया।टनकपुर के ठुलीगाड़ में आयोजित समापन कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन,मंदिर समिति जिला पंचायत पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी,मंदिर पुजारी वर्ग स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शिरकत की।मेले समापन के अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट व टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफलटिया ने लगभग तीन माह तक सफलतापूर्वक चले माँ पूर्णागिरि मेले के सफल आयोजन हेतु सभी विभागो मंदिर समिति,पुजारी वर्ग सहित स्थानीय जनता का आभार जताया।

साथ ही मेला समापन अवसर पर कार्यक्रम में मेला संचालन हेतु सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों,पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारियों,मेला स्वयं सेवकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पूर्णागिरि मंदिर समिति व प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। मेला समापन कार्यक्रम का संचालन हरीश भट्ट द्वारा किया गया।मीडिया से रुबरु होते हुए टनकपुर एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफलटिया ने बताता की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ पूर्णगिरीं मेला आयोजन 19 मार्च से 15 जून लगभग 89 दिन तक संचालित किया गया।इस दौरान मेले का शांति पूर्वक व सफल आयोजन किया गया।क्योंकि बीते दो वर्ष कोविड की वजह से मेला संचालित नही हो पाया था इसलिए इस वर्ष माँ पूर्णागिरि मेले का आयोजन बिना किसी रुकावट हो पाया है।

जिसके लिए वह मेले से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जुड़े सभी लोगो का आभार व्यक्त करते है।साथ ही यह भी बताना चाहते है कि 89 दिवस के इस मेले आयोजन में लगभग 35 लाख लोगों ने माँ पूर्णागिरि के दर्शन किये।हालांकि आज सरकारी मेला अवधि के समाप्त होने पर मेला समाप्ति की घोषणा हो चुकी है।लेकिन मेला परिसर में तीर्थ यात्रियों के आवागमन को देखते है कई सुविधाएं अगले कुछ दिनों तक यथावत रहेगी।वही प्रशासन की कोशिश रहेगी कि माँ पूर्णागिरि मेला मात्र तीन माह की अवधि तक संचालित ना हो पूरे वर्ष भर समस्त यात्री सुविधाओं के साथ संचालित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी व अन्य पदाधिकारियों ने मां पूर्णागिरी मेले के सफल संचालन हेतु टनकपुर उपजिलाधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया व एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी को माँ पूर्णागिरि चुनरी उड़ा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्णागिरी मेला समापन पर
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया
जिला पंचायत एएमए भगवंत पाटनी,रेंजर बूम वन रेंज गुलजार हुसैन, ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष देवेन्द्र मनराल,उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, ब्रजमोहन भट्ट, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी,
उपाध्यक्ष नीरज पांडे,
नवीन तिवारी कोषाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य किरण देवी,
विजय उप्रैती वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत,
मोहन पांडे,हितेश जोशी जिला पंचायत ,नैत्र बल्लव तिवारी
जल संस्थान जेई हैमन्त फुलारा
पवन भट्ट लाइनमैन, हरीश भट्ट निहाल सिंह,सुरेश कश्यप, मान सिंह ,धर्मवीर सिंह,सहित कई अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page