माँ पूर्णागिरी के जयकारों के साथ शुरू हुआ प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने किया विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेले का उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- चंपावत जिले के टनकपुर में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ है मां पूर्णागिरि मेले का आज से आगाज हो गया है। पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने टनकपुर पहुंचकर मां पूर्णागिरि के प्रवेश द्वार ठुलीगाड़ पर आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी खटीमा के विधायक पुष्कर धामी,दर्जा मंत्री सरदार राजपाल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय सहित तमाम राजनीतिक शख्सियत व चम्पावत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह लगातार दूसरी बार पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन पर टनकपुर पहुंचे हैं।कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार जहां मेला नही चल पाया था।वही अभी भी कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ है।इसलिए एक माह का ही मेला आयोजित किया गया है।वही मंत्री भगत ने श्रद्धालुओं से कोरोना नियमो का पालन किये जाने की बात कही।साथ ही मंत्री बंशीधर भगत ने मंदिर समिति व पुजारियों की ट्रस्ट के विरोध व ट्रस्ट ना बनाये जाने की मांग पर कहा कि पुजारियों का सरकार द्वारा बिल्कुल भी अहित नही होने दिया जाएगा।ट्रस्ट का मामला कोर्ट में है अगर कोर्ट जाने पड़ा तो सरकार कोर्ट जाएगी अगर सरकार के स्तर से होगा तो सरकार के स्तर से किया जाएगा।लेकिन पुजारी के हितों का सरकार हर सूरत पर ध्यान रखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

विधायक कैलास गहतोड़ी ने वन विभाग को लिया आड़े हाथ

मां पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वन विभाग को आड़े हाथों लिया। विधायक गहतोड़ी ने इस अवसर पर कहा कि जहां अनवरत कई वर्षों से खुली गार्ड व उच्च रिकार्ड इलाके में पूर्णागिरि मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग हुआ करती थी लेकिन वन विभाग के डीएफओ की हठधर्मिता के चलते वह इस कार्य पर रोक लगा रहे हैं। जबकि शारदा नदी में खनन मामले में भी उन्होंने अपना नकारात्मक रुख जारी रखा। इस मामले को लेकर विधायक ने अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री भगत से इस तरह के अधिकारियों पर लगाम कसने की बात कही। साथ ही विधायक गहतोड़ी ने कहा कि टनकपुर क्षेत्र में 2 माँ सदैव इस क्षेत्र के लोगों के ऊपर अपना आशीष बनाए रखती हैं एक मां पूर्णागिरि वह एक शारदा मां का सदा ही टनकपुर क्षेत्र के लोगों को आशीर्वाद मिलता है। इसलिए पूर्णागिरी मां के मेले आयोजन में किसी तरह का भी व्यवधान नहीं लग सकता। साथ ही विधायक ने ट्रस्ट मामले में मंदिर पुजारियों की हितों की रक्षा करने का भी संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

पूर्णागिरि मेला 30 मार्च से 30 अप्रेल तक जहां प्रशासन द्वारा संचालित किया जाएगा।वही मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोविड नियमो का पालन कर ऑन लाइन पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा।मेलार्थियों की सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने जहां सभी तैयारियो के पूर्ण होने की बात कही है।वही मेला सुरक्षा को लेकर भी पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट दिखा।एसपी लोकेश्वर सिंह ने भी मेला क्षेत्र का जायजा ने पुलिस कर्मियों को मेला क्षेत्र में सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

मेला उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी,जिला अध्यक्ष भाजपा दीप चंद्र पाठक दर्जा मंत्री सरदार राजपाल सिंह,पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत,शंकर दत्त पांडे,हेमा जोशी,बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनु अग्रवाल,टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बनबसा नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष थपलियाल,दीपक रजवार,रोहिताश अग्रवाल,सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।जबकि प्रशासनिक टीम में
जिला अधिकारी चम्पावत विनीत तोमर,पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह,अपर जिला अधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया,एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया,सीओ अविनाश वर्मा,तहसीलदार खुशबू पांडे,नायब तहसीलदार पिंकी आर्या, एएमए राजेश कुमार,एसएचओ टनकपुर जसवीर चौहान,एसएचओ बनबसा धर्मवीर सोलंकी,एसओ ठुलीगाड़ लक्ष्मण सिंह,एसओ कालीमंदिर सुरेंद्र खड़ायत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles